मुंबई: झटके भरी खबर है ये कि चहकती और खुशी में डूबी भोजपुरी की खूबसूरत और लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री आकांक्षा दुबे अब हमारे बीच नहीं रहीं. एक्ट्रेस ने रविवार को वाराणसी के एक होटल के कमरे में सुसाइड कर ली. वह सारनाथ इलाके में अपने होटल के कमरे में लटकी मिलीं. हालांकि महज कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए उनके एक वीडियो ने लाखों फैंस का दिल जोड़ दिया था, जो कि उनकी मौत की खबर से टूट चुका है.
बता दें कि कुछ ही घंटे पर उन्होंने फैंस को मौत से पहले का अलविदा कुछ अलग ही अंदाज में किया. इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड वीडियो में वह सिंगर गोपाल राय के भोजपुरी गाने के बेस में जैक्सन लेट्स डांस के ओरिजनल ऑडियो पर चले लू डहरिया त नदी बीच नैया हिलोर मारे गाने पर रील्स बनाती नजर आ रही हैं. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस एक फिल्म की शूटिंग के मामले में वाराणसी में थीं. पुलिस ने आत्महत्या की जानकारी एक्ट्रेस की परिजनों को दे दी है.