मुंबईः भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में पुलिस ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय को गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस ने रविवार को वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में तथाकथित खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद सोमवार को मुंबई से पहुंचे उनके परिवार के सदस्यों ने सारनाथ थाना में आकांक्षा दुबे की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी.
वाराणसी के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस आकांक्षा की मां मधु दुबे की मां ने गिरफ्तार दोनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. प्रारंभिक जांच के बाद दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी के होटल में रुकी हुईं थीं.
शनिवार रात को पार्टी करने के बाद वे वापस होटल में पहुंची थीं. इसी बीच रविवार को उसी होटल में तथाकथित खुदकुशी करने की खबर आई. एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने सोमवार को आरोप लगाया था कि उनके साथ काम करने वाले सिंगर समर सिंह और उनके भाई भाई संजय सिंह के एक्ट्रेस को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.
समर, आकांक्षा को अपने सिवा किसी अन्य कलाकार के साथ काम करने से मना कर रहा था. अन्य किसी के साथ काम करने पर लगातार उसे प्रताड़ित भी कर रहा था. हाल में दूसरे के साथ आकांक्षा के काम करने पर उसे पैसे भी देने से मना कर दिया था. इसके अलावा वे लोग उसके साथ मारपीट भी करते थे. मां ने समर सिंह के भाई संजय सिंह पर आकांक्षा की हत्या करने की धमकी देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें-Akanksha Suicide Case : आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में सामने आया पुलिस का बयान, देखें वीडियो