हैदराबाद : फिल्म जगत से एक और सदमा देने वाली खबर आई है. अभी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर और नेशनल अवार्ड विजेता प्रदीप सरकार के निधन का सदमा कम भी नहीं हुआ था कि अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता पी. सुब्रमण्यम का निधन हो गया है. एक्टर के पिता ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बताया रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
इस दुख की घड़ी में साउथ सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर दुख प्रकट कर शोक व्यक्त जता रहे हैं. साथ ही एक्टर के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 24 मार्च को चेन्नई के बेसेंट नागा श्मशान में एक्टर के पिता का अंतिम संस्कार होगा.
अजित कुमार के पिता पी. सुब्रमण्यम एक मलयाली थे. वहीं, अजीत की मां सिंधी सोहनी कोलकाता से हैं. अजीत कुमार के दो भाई हैं, एक अनूप कुमार और दूसरा अनिल कुमार.