मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने रविवार को अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'भोला' की एक नई झलक साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने खास अंदाज में फैंस को नए साकल की शुभकामनाएं भी दी हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड वीडियो के साथ अजय देवगन ने कैप्शन में भोला के नए वर्ष शुरू होने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं भी दी हैं.
अजय देवगन ने खास अंदाज में किया न्यू ईयर विश, 'भोला' की नई झलक देख खुश हुए फैंस - अजय देवगन भोला झलक
अजय देवगन ने खास अंदाज में अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. एक्टर ने अपकमिंग फिल्म 'भोला' की एक झलक के साथ फैंस को 'हैप्पी न्यू ईयर' कहा है.
Etv Bharat
इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा 'भोला का साल शुरू! सभी को नए साल की शुभकामनाएं'. वीडियो 'भोला' के सेट से है, जिसमें 'गोलमाल' अभिनेता कैमरे की स्क्रीन पर अपनी तीव्र आंखें दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो साझा करने के तुरंत बाद, प्रशंसकों ने कमेंट बॉक्स में बाढ़ ला दी और फिल्म के लिए अपना उत्साह साझा किया.
यह भी पढ़ें:फेवरेट प्लेस पर धमाचौकड़ी तो लजीज खानों से अहा...आलिया-रणबीर समेत इन सेलेब्स ने ऐसे किया 2023 का वेलकम