हैदराबाद : Bholaa Motion Poster OUT: फिल्म 'दृश्यम-2' की अपार सफलता के बाद अजय देवगन फिल्म 'भोला' से भौकाल मचाने आ रहे हैं. फिल्म बीते महीने (22 नवंबर) को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें अजय के एक्शन ने फैंस को हिलाकर रख दिया था. अब फिल्म से मोशन पोस्टर सामने आए हैं, जिसमें अजय का भौकाली लुक सामने आया है. फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम-2' से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
सॉलिड है मोशन पोस्टर
अजय ने फिल्म से कुछ मोशन पोस्टर शेयर किये हैं जिसपर लिखा है, एक चट्टान, सौ शैतान, बैकग्राउंड से आवाज आती है, बड़ा बवाल काटे हो, अरे का नाम है तुम्हारा मरदवा? पहले कभी दिखे नहीं! इसके बाद अजय देवगन की आवाज आती है, दिखे होते तो तू नहीं दिखता'. अजय के फैंस उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और अब वे बस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
तबू भी आएंगी नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन खुद इस फिल्म निर्देशन किया है. फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'भोला' साउथ फिल्म की 'कैदी' की हिंगी रीमेक है. इस फिल्म में अजय के साथ एक्ट्रेस और उनकी दोस्त तबू भी नजर आएंगी.
फिल्म में बीते दिनों साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल की भी एंट्री हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म में अमला स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देती नजर आएंगी. हालांकि फिल्म में उनका किरदार अहम बताया जा रहा है. बता दें, अमला साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हैं और उन्हें तमिल, तेलुगू, और मलयालम फिल्मों में देखा गया है.
अमला ने प्रभु सोलामेन की तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म मैना, राम कुमार की तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म रत्सासन और रत्ना कुमार की फिल्म अदाई जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.
इसके अलावा अमला को सोशल मीडिया पर उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. अमला पॉल आए दिन अपनी सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का प्यार बटोरती हैं.
ये भी पढे़ं : परिवार संग छुट्टी मनाने निकलीं प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस ने ऐसे किया इग्नोर