दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nazar Lag Jayegi Song Out : नजर लग जाएगी... सॉन्ग रिलीज, प्यार की खूबसूरत डोर से बंधा दिखा 'भोला' - भोला सॉन्ग

अजय देवगन, तब्बू और अमाला पॉल स्टारर अपकमिंग फिल्म भोला का लेटेस्ट प्यार में सना गाना नजर लग जाएगी रिलीज हो गया है. फिल्म की गाने में अजय और अमाला की खूबसूरत झलक देखने को मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 20, 2023, 3:50 PM IST

मुंबई:दृश्यम 2 की भारी सफलता के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ साउथ सुंदरी अमाला पॉल हाथ में हाथ डाल चलती नजर आएंगी. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों से खास रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच फिल्म का खूबसूरत गाना 'नजर लग जाएगी' रिलीज हो चुका है.

सॉन्ग में दिखी खूबसूरत झलक
बता दें कि बेहद हसीन और प्यार में सने गाने को अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बेहद फैंस की एक्साइटमेंट पर विराम लगाते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'देखिए एक शापित प्रेम कहानी की गवाह नजर लग जाएगी'. गाने में अजय देवगन जहां रौबिले अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं अमाला पॉल सिंपल और खूबसूरत ट्रेडिशनल अंदाज में दिल जीतती नजर आ रही हैं.

सॉन्ग देख खुश हुए फैंस
आगे बता दें कि फिल्म के गाने पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा 'ये फिल्म थिएटर में आग लगाएगी'. एक अन्य ने लिखा 'सर, अकेले ना बाजार जाया करो नजर लग जाएगी'. दूसरे फैन ने लिखा 'मैं भोला के लिए बेहद एक्साइटेड हूं'. भोला एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसके पोस्टर के साथ ही दूसरा टीजर भी रिलीज हो चुका है. 'भोला' के टीजर में वीएफएक्स (VFX) का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें दर्शकों को भर भरकर एक्शन देखने को मिल रहा है.


साउथ की 'कैदी' की हिन्दी रीमेक है भोला
वहीं, फिल्म के विषय में बता दें कि भोला साउथ की सुपरहिट 'कैदी' फिल्म की हिन्दी रीमेक है, जिसमें से अजय देवगन का दमदार तो अमाला पॉल का खूबसूरत झलक सामने आ चुका है. इस फिल्म में तब्बू एक पुलिस वाले की रोल में नजर आएंगी. इसके साथ ही फिल्म में शरद केलकर, दीपक डोबरियाल भी अहम रोल में नजर आएंगे. 30 मार्च को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:Bholaa Teaser 2 Out: 'जब एक चट्टान, सौ शैतान से टकराएगा', 'भोला' का दूसरा धांसू टीजर रिलीज, यहां देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details