मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी एक साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं. उनकी पहली फिल्म अभिषेक उर्फ गट्टू कपूर द्वारा निर्देशित की जाएगी, जिसे उनकी पत्नी प्रज्ञा कपूर और रोनी स्क्रूवाला द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म होगी. मेकर्स ने फिल्म के नाम को गुप्त रखते हुए उसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.
Aaman-Rasha Debut: इस दिन रिलीज होगी राशा टंडन और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म, अजय देवगन करेंगे कैमियो! - अमन देवगन और राशा टंडन डेब्यू फिल्म
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू करने के तैयार हैं. मेकर्स ने उनकी अनटाइटल फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है.
Etv Bharat
अमन देवगन और राशा थडानी की जोड़ी 9 फरवरी 2024 को वैलेंटाइन वीक के दौरान बड़े पर्दे पर डेब्यू करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमन देवगन और राशा थडानी को सपोर्ट करने के लिए और फिल्म में तड़का लगाने के लिए अजय देवगन कैमियो करेंगे. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. अमन और राशा के अलावा टीवी एक्टर मोहित मलिक के भी डेब्यू करने की उम्मीद है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी.