हैदराबाद : Bholaa Teaser OUT: अजय देवगन और साउथ एक्ट्रेस आमला पॉल स्टारर फिल्म 'भोला' का टीजर मंगलवार (22 नवंबर) को रिलीज हो गया है. टीजर में अजय देवगन का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम-2' से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
कैसा है 'भोला' का टीजर?
अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म 'भोला' का धांसू टीजर अब दर्शकों के बीच है. 1.21 मिनट के टीजर में भले ही अजय देवगन का चेहरा ना देखने को मिला हो, लेकिन टीजर के अंत में उनका कार पर जोरदार स्टंट देखने लायक है. टीजर में अजय देवगन माथे पर भस्म और हाथ भगवद गीता लिए जेल में नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर टीजर ने फैंस के अंदर फिल्म को देखने के लिए बेचैनी कर दी है.
तबू भी आएंगी नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन खुद इस फिल्म निर्देशन किया है. फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म 'भोला' साउथ फिल्म की 'कैदी' की हिंगी रीमेक है. इस फिल्म में अजय के साथ एक्ट्रेस और उनकी दोस्त तबू भी नजर आएंगी.
फिल्म में बीते दिनों साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल की भी एंट्री हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म में अमला स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देती नजर आएंगी. हालांकि फिल्म में उनका किरदार अहम बताया जा रहा है. बता दें, अमला साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हैं और उन्हें तमिल, तेलुगू, और मलयालम फिल्मों में देखा गया है.
अमला ने प्रभु सोलामेन की तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म मैना, राम कुमार की तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म रत्सासन और रत्ना कुमार की फिल्म अदाई जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.
इसके अलावा अमला को सोशल मीडिया पर उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. अमला पॉल आए दिन अपनी सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का प्यार बटोरती हैं.
ये भी पढ़ें : कौन हैं बिजनेसमैन निखिल कामथ? जिसे दिल दे बैठीं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर