दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rahul Gandhi and Orry : अजय देवगन की बेटी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ओरी ने राहुल गांधी संग किया लंदन में लंच, देखें वायरल तस्वीरें - Orhan Awatramani

Rahul Gandhi and Orry : अजय देवगन की बेटी निसा देवगन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ओरी की कांग्रेस लीडर राहुल गांधी संग लंदन से लंच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Rahul Gandhi and Orry
अजय देवगन की बेटी निसा देवगन

By

Published : Jun 6, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 11:25 AM IST

मुंबई :ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी दिखने में बेहद साधारण सा यह शख्स बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और बोनी कपूर समेत कई स्टार्स की बेटियों संग अकसर पार्टी करता नजर आता है. ओरी को कई बार अजय देवगन की बेटी निसा देवगन संग पार्टी करते देखा गया है. ओरी और निसा ने दुबई में साल 2023 का जश्न साथ में मनाया था. ऐसे में ओरी और निसा के अफेयर की खबरें तेजी से फैलने लगीं और अब ओरी को निसा का रूमर्ड बॉयफ्रेंड कहा जाता है. इतना ही नहीं ओरी और निसा इस वक्त लंदन में हैं और वहां इस रूमर्ड कपल ने अमेरिकन स्टार सिंगर बियॉन्से का कॉन्सर्ट साथ में इन्जॉय किया है.

राहुल गांधी और ओरी

इस बीच अब ओरी के चर्चा में आने की वजह है कांग्रेस नेता राहुल गांधी. दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को उसके गढ़ में हराकर जीत का झंडा गाड़ने के बाद राहुल लंदन पहुंचे हैं. यहां, पर भी राहुल ने पीएम पर जमकर निशाना साधा है.

अब यहां ओरी और राहुल की मुलाकात हुई. यह मुलाकात एक लंच पर हुई. जहां से ओरी ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी संग अपनी तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. राहुल और ओरी की मुलाकात नोबू ओल्ड पार्क स्थित रेस्टोरेंट में हुई है. ओरी ने राहुल गांधी संग तस्वीरें शेयर कर बताया है कि वह उनसे लंच पर मिले.

अजय देवगन की बेटी निसा देवगन और ओरी की पार्टी

कौन हैं ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी?

सोशल मीडिया पर इस बात का हल्ला है कि सुपरस्टार की लड़कियों के साथ पार्टी करने वाला यह शख्स आखिर कौन हैं. बता दें, ओरी दिखने में भले ही साधारण हैं, लेकिन वह अपने अच्छे फैशन सेंस के लिए बॉलीवुड में मशहूर हैं. ओरी की ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड तक पहचान है. ओरी की किम कार्दशियन और उनकी बहनें,काइली जेनर और ट्रेविस स्कॉट जैसे विदेशी स्टार्स से भी जान-पहचान है. ओरी अपने फैंशन सेंस की वजह से बड़े-बड़े ब्रांड जैसे अमिरी, टॉम फोर्ड, विजन ऑफ सुपर एंड प्रदा से जुड़े हुए हैं.

इसके अलावा ओरी एक सोशल एक्टिविस्ट और एक ट्रेंड एनिमेटर हैं. सारा अली खान उनकी क्लासमेट रह चुकी हैं. ओरहान अवात्रामणि ने अपने ऑफिशियल लिंक्डइन प्रोफाइल पर खुलासा किया था कि वह साल 2017 से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में एक विशेष प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं.

ये भी पढे़ं : Nysa Devgan : रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में मस्ती करती दिखीं निसा देवगन, लंदन से आईं तस्वीरें वायरल
Last Updated : Jun 6, 2023, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details