मुंबई: 'दृश्यम-2' सक्सेफुल होने के बाद अजय देवगन और तब्बू एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रहे हैं. एक्शन थ्रिलर फिल्म 'भोला' का पोस्टर रिलीज करने के बाद अजय देवगन ने मंगलवार (24 जनवरी) को फिल्म का दूसरा टीजर भी रिलीज कर दिया है. मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'भोला' के टीजर में तगड़े VFX का इस्तेमाल किया गया है. इसमें दर्शकों को दमदार एक्शन और पावरफुल बैकग्राउंड म्यूजिक का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. आइए जानते है कि इस फिल्म में एक्शन के अलावा और क्या-क्या देखने को मिलेगा.
अजय देवगन अपने सोशल मीडिया पर फिल्म 'भोला' का दूसरा टीजर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'जब एक चट्टान, सौ शैतान से टकराएगा'. बता दें कि फिल्म 'भोला' साउथ ही सुपरहिट फिल्म 'कैदी' का हिन्दी रीमेक है, जिसमें अजय देवगन एक दमदार रोल में निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में अजय देवगन एक कैदी का रोल निभा रहे हैं. वहीं, तब्बू एक बार फिर खाकी वर्दी में दिखेंगी.
क्या है टीजर में?