मुंबई :बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान का टीजर गुरुवार (30 मार्च) रिजील हो गया है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अजय देवगन एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं. टीजर की बात करें तो यह 1.30 मिनट का है. फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा और अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मैदान में उतरेंगे ग्यारह पर दिखेंगे एक. सत्य घटना. टीजर अभी जारी हुआ है.' बता दें, अजय स्टारर यह फिल्म मौजूदा साल की 23 जून को रिलीज होने जा रही है.
करीब दो साल से पाइपलाइन में चल रही अजय देवगन, प्रियामणि स्टारर फिल्म 'मैदान' के टीजर में 1952 से 1962 तक के फुटबॉल के सुनहरे दौर की झलक दिखाई गई हैं. टीजर की बात करें तो टीजर की शुरुआत समर ओलंपिक 1952 के दौरान फिनलैंड के हेलसिंकी स्टेडियम में मैच में दर्शकों का स्वागत करने वाले कमेंटर के साथ हुई है. टीजर के मुताबिक, भारतीय टीम यूगोस्लाविया के एक्सपीरियंस टीम के खिलाफ मैदान में उतरती है. बता दें कि उस दौरान भारतीय फुटबॉल टीम कई कठिनाइयों का सामना करते हुए दो बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई की थी.