हैदराबादःबॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार हैं, जिनके बीच अनबन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है. इस लिस्ट में फिल्मी जगत के दो बड़े सुपरस्टार अजय देवगन और शाहरुख खान भी शामिल हैं. ऐसे में 'किंग खान' के साथ अजय का रिलेशन कैसा है? इस बात को लेकर 'सिंघम' ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कही है. एक इंटरव्यू में 'सिंघम' अजय देवगन ने कहा '90 की जनरेशन के हम 6-7 एक्टर हैं. हमारी अच्छी परफॉर्मेंस रही है. हमने हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट किया है.
मीडिया हमारे बारे में जो भी लिखती है, वैसा कुछ नहीं है. हम फोन पर बात करते हैं. हमारा बॉन्ड बहुत स्ट्रांग है. उन्होंने आगे कहा, जब भी हममें से किसी एक को दिक्कत होती है, तो दूसरा साथ खड़ा होता है. हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. अगर कोई कहता है कि हम तुम्हारे साथ हैं तो वह सच में साथ रहता है. देवगन ने कहा, ‘कभी-कभी क्या होता है कि मीडिया के अलावा फैंस भी दोनों के अनबन की खबरें बनाते हैं. जब दो सेलेब्स के फैन एक-दूसरे से लड़ते हैं, तो लोग समझते हैं कि एक्टर्स भी लड़ रहे हैं.