दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Thank God Trailer Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा संग हो गया इतना बड़ा खेल, अजय देवगन ने भी चखाया मजा - ajay devgan Movie trailer

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है.

Etv Bharat Thank God Trailer Release
Etv Bharat Thank God Trailer Release

By

Published : Sep 9, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 1:41 PM IST

हैदराबाद :अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अजय और सिद्धार्थ का दमदार काम देखने को मिल रहा है. फिल्म रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में हैं. इससे पहले अजय देवगन ने फिल्म 'थैंक गॉड' से जो अपना फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था, उसमें अजय सूट-बूट में हैं और बियर्ड लुक में दिख रहे हैं. अजय एक किंग चेयर पर बैठे हुए हैं और किसी शेर से कम नहीं लग रहे हैं.

लाजवाब है ट्रेलर

'थैंक गॉड' का 3.06 मिनट का ट्रेलर शुरू से लेकर अंत तक लाजवाब है. ट्रेलर की शुरुआत एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से होती है. जो एक कार एक्सिडेंट में ना तो मरते हैं और ना ही जिंदा है, लेकिन जब उनकी आंख खुलती है तो उनके सामने चित्रगुप्त के रूप में अजय देवगन खड़े दिखाई देते हैं. इसके बाद अजय देवगन एक्टर सिद्धार्थ की कमियों को बताते हुए उनके साथ गेम लाइफ का एक खेल खेलते हैं. ट्रेलर मजाकिया भी और मजेदार भी.

और हां, ट्रेलर के अंत में इंटरनेट सेसेंशन सिंगर योहानी का पॉपुलर सॉन्ग 'माणिके मागे हिदे' की ट्यून सुनाई दे रही है. बता दें, रकुल प्रीत सिंह फिल्म में एक पुलिस अफसर के किरदार में होंगी.

पोस्टर को शेयर कर अजय ने लिखा था, 'इस दिवाली आप और आपके परिवार के साथ गेम खेलने चित्रगुप्त आ रहे हैं, ट्रेलर कल आएगा, फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी'. अजय ने इस एलान के साथ फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है.

अजय के फैंस को अब दिवाली का इंतजार रहेगा. बता दें फिल्म थैंक गॉड एक रोमांटिक-कॉमेडी-ड्रामा जॉनर की फिल्म है. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है, जिन्होंने फिल्म 'मस्ती' जैसी 'टोटल धमाल' फिल्म बनाई है.

बता दें, इससे पहले अजय देवगन होम-प्रोड्क्शन में बनी फिल्म 'रनवे-34' में दिखे थे, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में थे. यह फिल्म बीती 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स ने सराहा था.

ये भी पढे़ं : डूबते बॉलीवुड को 'ब्रह्मास्त्र' का सहारा, रिलीज हुई रणबीर-आलिया की पहली फिल्म

Last Updated : Sep 9, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details