मुंबई :बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन और दिग्गज अभिनेत्री काजोल की बेटी निशा 19 अप्रैल को 20 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर निशा को अपने मम्मी-पापा से बर्थडे विशेज के साथ बहुत सारा आशीर्वाद भी मिला है. अजय और काजोल ने बेटी निशा को सोशल मीडिया पर आकर बर्थडे विश किया है. अजय और काजोल ने अलग-अलग पोस्ट कर अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई के साथ ढेर सारा प्यार भी दिया है. दोनों ने बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. अजय ने बेटी को अपना गर्व बताया है. अब इस स्टार कपल के फैंस और सेलेब्स निशा को जन्मदिन विश कर रहे हैं.
अजय ने बेटी निशा के नाम बर्थडे पोस्ट में लिखा है, फादर ऑफ माय प्राइड, जन्मदिन मुबारक बेबी'. अजय ने बेटी को विश कर उनके साथ एक तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, इसमें अजय काली टी-शर्ट और निशा ने काले और सफेद रंग का स्ट्राइप टॉप पहना हुआ है.
वहीं, काजोल ने जो बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है, उसमें वह मां-बेटी खूबसूरत आइवरी ड्रेस में दिख रही हैं. काजोल ने अपनी बेटी को जन्मदिन विश करते हुए लिखा है, यह हम हैं और हमेशा से हमारी कह