दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Nysa Devgan Birthday : अजय-काजोल ने लाडली बेटी को बर्थडे विश कर लुटाया खूब प्यार, दिया ढेर सारा आशीर्वाद

Nysa Devgan Birthday : बॉलीवुड का स्टार कपल अजय देवगन और काजोल ने बेटी निशा को उनके जन्मदिन पर ढेर सारे आशीर्वाद के साथ विश किया है.

Nysa Devgan
अजय-काजोल

By

Published : Apr 20, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 11:13 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन और दिग्गज अभिनेत्री काजोल की बेटी निशा 19 अप्रैल को 20 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर निशा को अपने मम्मी-पापा से बर्थडे विशेज के साथ बहुत सारा आशीर्वाद भी मिला है. अजय और काजोल ने बेटी निशा को सोशल मीडिया पर आकर बर्थडे विश किया है. अजय और काजोल ने अलग-अलग पोस्ट कर अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई के साथ ढेर सारा प्यार भी दिया है. दोनों ने बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. अजय ने बेटी को अपना गर्व बताया है. अब इस स्टार कपल के फैंस और सेलेब्स निशा को जन्मदिन विश कर रहे हैं.

अजय ने बेटी निशा के नाम बर्थडे पोस्ट में लिखा है, फादर ऑफ माय प्राइड, जन्मदिन मुबारक बेबी'. अजय ने बेटी को विश कर उनके साथ एक तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है, इसमें अजय काली टी-शर्ट और निशा ने काले और सफेद रंग का स्ट्राइप टॉप पहना हुआ है.

वहीं, काजोल ने जो बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है, उसमें वह मां-बेटी खूबसूरत आइवरी ड्रेस में दिख रही हैं. काजोल ने अपनी बेटी को जन्मदिन विश करते हुए लिखा है, यह हम हैं और हमेशा से हमारी कह

यह हम और हमारी कहानी हमेशा है, आपके सेंस ऑफ ह्यूमर और आपके सेंस को प्यार और मेरी प्यारी स्वीट हार्ट, बेबी गर्ल को प्यार और हमेशा मेरे साथ हंसते-हंसते मुस्कुराते रहो'.

बता दें, निशा का जन्म 20 अप्रैल 2003 में हुआ था. निशा पेरेंट्स की शादी के चार साल बाद पैदा हुई थीं. निशा की फिलहाल बॉलीवुड में आने की कोई खबर नही हैं, लेकिन वह फ्रेंड्स और सेलेब्स पार्टी में अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

ये भी पढे़ं : Nysa Devgan In Rajasthan : न्यासा देवगन ने राजस्थान में की ऊंट की सवारी, फ्रेंड्स संग मस्ती की तस्वीरें वायरल

Last Updated : Apr 20, 2023, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details