मुंबई: मिस वर्ल्ड 1994 और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर बी-टाउन की पावरफुल एक्ट्रेस को सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने अपना खास दिन अपनी बेटी आराध्या और मां वृंदा के साथ सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सामने आया है.
एक पैपराजी ने ऐश्वर्या के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. पूर्व मिस वर्ल्ड व्हाइट कलर की चिकनकारी सलवार सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लंबे बालों को खुला रखा और साधारण लुक को ग्लैमरस लुक देने के लिए ब्राइट रेड कलर का लिप कलर चुना. वहीं, आराध्या भी अपनी मां के साथ ट्विनिंग बैठते हुए व्हाइट कलर के ड्रेस को चुना. उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट शर्ट पहन रखा है. इस खास मौके पर ऐश्वर्या के साथ उनकी मां वृंदा राय भी शामिल हुईं, जो येलो कलर के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.