मुंबई:सुपरस्टार सलमान खान को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन को हाल ही में देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के कल्चरल प्रोग्राम में एक ही छत के नीचे देखा गया था. इस इवेंट से सलमान खान और ऐश्वर्या राय की एक फ्रेम में कैद होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐश्वर्या एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान की जमकर तारीफ करती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऐश ने सलमान को बॉलीवुड का सबसे गॉर्जियस और सेक्सिएस्ट स्टार बताया है.
पुरानी एक्ट्रेस सिम्मी ग्रेवाल ने जब अपने टॉक शो में ऐश्वर्या राय से पूछा कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा गॉर्जियस और सेक्सिएस्ट स्टार कौन सा है? इस सवाल पर ऐश जोर हंसी और ब्लश करने लगीं और फिर एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान का नाम लिया. बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऐश्वर्या राय के इंटरव्यू का यह वीडियो बेहद पुराना है.