दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पोन्नियन सेल्वन 1' ट्रेलर लॉन्चिंग पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने छुए रजनीकांत के पैर, यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स - Aishwarya Rai Bachchan

ऐश्वर्या राय बच्चन ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के दौड़कर पैर छुए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स अब ऐसे-ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं.

Etv Bharatऐश्वर्या राय बच्चन
Etv Bharatऐश्वर्या राय बच्चन

By

Published : Sep 7, 2022, 1:15 PM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टरमणि रत्नम (Mani Ratnam) ने अपनी बिग बजट फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan Part 1) का ट्रेलर लॉन्च किया और एक इवेंट भी आयोजित किया. ट्रेलर लॉन्चिंग पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से रजनीकांत और कमल हासन भी पहुंचे थे. वहीं, इवेंट में फिल्म की लीड स्टारकास्ट भी पहुंची थीं, जिसमें खासतौर पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) पर सबका ध्यान गया. इवेंट में जैसे ही ऐश्वर्या राय के सामने रजनीकांत आए तो एक्ट्रेस ने झुककर उनके पैर छुए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, फिल्म एंदिरण (रोबोट) में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की जोड़ी देखी गई थी.

बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऐश्वर्या राय दौड़कर मणि रत्नम को गले लगाती नजर आती हैं और वहीं, सुपरस्टार रजनीकांत के पैर छूती हैं. यह वीडियो पर फैल रहे हैं और सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की जमकर तारीफ की जा रही है.

ऐश्वर्या राय को बताया संस्कारी

अब इन वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये है भारतीय संस्कृति. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बड़ों के प्रति आदर. एक ने लिखा, 'जिस तरह वो अपने गुरु और मेंटर को देखकर दौड़ी और गले लगाया, वाकई तारीफ के काबिल है. ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर अपने इस नेचर के लिए खूब तारीफ बटोर रही हैं.

बता दें, ऐश्वर्या राय चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं. पिछली बार उन्हें साल 2018 में आई फिल्म 'फन्ने खां' में देखा गया था. अब फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 में वह अहम रोल में दिखेंगी. यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में ऐश्वर्या राय का डबल रोल है. फिल्म का बजट 500 करोड़ से ज्यादा का है. ट्रेलर अभी तमिल में रिलीज हुआ और उसने धमाका मचा दिया है.

फिल्म को हिंदी के साथ ही कन्नड़, तमिल, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :'आशिकी-3' में कार्तिक आर्यन की हीरोइन बनेंगी टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विगेंट?, मेकर्स ने बताया सच

ABOUT THE AUTHOR

...view details