हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की मच अवेडेट पीरियड फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट वन' से अब बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन का न्यू लुक पोस्टर सामने आ गया है. इससे पहले फिल्म के अन्य लीड किरदारों के पोस्टर सामने आए थे.
फिल्म 'पोन्नियन सेलवन पार्ट-1' के मेकर्स ने बुधवार (6 जुलाई) को फिल्म से ऐश्वर्या राय का नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के साथ ऐश्वर्या के किरदार से भी पर्दा उठाया है. फिल्म में ऐश्वर्या रानी नंदनी का रोल करेंगी. पोस्टर में ऐश्वर्या के लुक की बात करें तो वह ब्यूटीफुल साड़ी और लंबे बालों में नजर आ रही हैं.
मेकर्स ने फिल्म से ऐश्वर्या राय के पोस्टर को शेयर कर लिखा है, 'प्रतिशोध का एक खूबसूरत चेहरा होता है, मिलिए नंदिनी से Pazhuvoor की महारानी'. बता दें, फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.
मेग्नम ऑपस 'पोन्नियन सेलवन पार्ट-1' में साउथ सुपस्टार विक्रम, जयम रवि, कार्थी तृषा, सरथ कुमार, प्रकाश राज, शोभिता धुलिपाला, विक्रम प्रभु और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग देशभर के अलग-अलग शहरों में की गई है, जिसमें हैदराबाद और मध्य प्रदेश समेत कई शहर शामिल हैं. मणिरत्नम लंबे समय से फिल्म को तैयार कर रहे हैं. बता दें, फिल्म दुनियाभर में 30 सितंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढे़ं :'ऊं अंटावा' फेम सामंथा रुथ प्रभु की बॉलीवुड में होने जा रही एंट्री, जानें किस एक्टर संग करेंगी रोमांस