मुंबई:पेरिस फैशन वीक में पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने अपने शानदार रैंप वॉक से महफिल जमा दी. पेरिस फैशन वीक में रैंप पर वॉक करते हुए ऐश्वर्या राय वाकई बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जहां से ऐश की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. ऐश्वर्या कई मशहूर हस्तियों के साथ फैशन वीक में शामिल थीं, जिनमें केंडल जेनर, ईवा लोंगोरिया, एंडी मैकडॉवेल, हेलेन मिरेन, अजा नाओमी किंग, वियोला डेविड सम्मिलित थे. इन्होंने एफिल टॉवर द्वारा आयोजित लोरियल पेरिस के फैशन शो के लिए पेरिस फैशन वीक के दौरान रनवे पर वॉक किया था.
फैशन वीक में एक्ट्रेस ने केंडल जेनर, कैमिला कैबेलो और एले फैनिंग के साथ भी फोटोज के लिए पोज किए. ऐश्वर्या राय पेरिस फैशन वीक में सुनहरे रंग के झिलमिलाते केप गाउन में स्टेज पर चमकती हुई रनवे पर वॉक किया. जिसमें वे बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट लग रहीं थी. वह लोरियल पेरिस फैशन शो में रनवे पर थिरकने वाली शोस्टॉपर्स में से एक थीं. उन्होंने फ्लोर स्वीपिंग बॉडीकॉन गाउन के साथ गोल्डन हाई हील्स, ईयरिंग और डायमंड रिंग पेयर की.