दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

AI Sushant Singh: सुशांत सिंह राजपूत की AI तस्वीरें देख इमोशनल हुए Fans, बोले- Miss you SSR - जियो जॉन

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को एक एआई आर्टिस्ट ने लोकप्रिय पीकी ब्लाइंडर्स के प्रमुख टॉमी शेल्बी के रूप में फिर से इमेजिन कर तस्वीरें साझा की है. तो चलिए एक नजर डालते हैं दिवंगत एक्टर के एआई तस्वीरों पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 19, 2023, 2:50 PM IST

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड के ऐसे दिग्गज अभिनेता है, जिनका ज्यादातर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. हालांकि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं. इसी बीच दिवंगत एक्टर का एआई तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत को पीकी ब्लाइंडर्स के टॉमी शेल्बी के रूप में फिर से इमेजिन किया गया है.

आर्टिस्ट जियो जॉन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सुशांत का एआई तस्वीर साझा की है और उसके कैप्शन में एक लंबा नोट छोड़ा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'पीकी ब्लाइंडर्स, एक देसी ट्विस्ट. पीकी ब्लाइंडर्स का इंडियन एडिशन पेश है. सुशांत सिंह राजपूत को रहस्यमय टॉमी शेल्बी के रूप में पेश करना, एक ऐसी भूमिका जो उनके टैलेंट की बाउंड्रीज को पार करती है और हमें उनके टैलेंट की गहराई में डुबने को मजबूर कर देती है. 1920 के दशक के बर्मिंघम की सड़कों के माध्यम से एक थ्रिलिंग जर्नी पर मेरे साथ शामिल हों, जिसे अब एक देसी मोड़ के साथ फिर से कल्पना की गई है. मुंबई के हलचल भरे बाजारों से लेकर जयपुर के भव्य महलों तक, यह सीरीज पूर्व और पश्चिम का एक मिश्रण होने का वादा करती है.'

तस्वीरों में, सुशांत को शार्प सूट और बेरेट में देखा जा सकता है. एक तस्वीर में, सुशांत को शेल्बी कट पहने हुए भी देखा जा सकता है. वह डायरेक्ट कैमरे की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस ने आर्टिस्ट की कोशिशों की सराहना की है. आर्टिस्ट ने पीकी ब्लाइंडर्स के इस रिइमेजिन कास्ट्स में सुशांत को प्राइमरी केरेक्टर के रूप में पेश किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details