हैदराबाद : साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, अनिल कपूर, परेश रावल और नाना पाटेकर स्टारर फिल्म वेलकम आज भी लोगों के बीच चर्चित हैं. फिल्म वेलकम को भुलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इस फिल्म के सीन आज भी मीम्स में इस्तेमाल किए जाते हैं. वहीं, इस आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म के 8 साल बाद वेलकम 2 का निर्माण किया था, जो कुछ खास नहीं चली थी. वेलकम 2 में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम को कास्ट किया गया था. वेलकम के दोनों पार्ट को अनीस बजमी ने डायरेक्ट किया था. अब वेलकम 3 की चर्चा जोरों पर है. वेलकम 3 की स्टारकास्ट देखने के बाद पता चलता है कि यह फिल्म तो ब्लॉकबस्टर होनी है. हाल ही में खुलासा हुआ था कि फिल्म वेलकम 3 में अक्षय कुमार, संजय दत्त और अरशद वारसी से जैसे कॉमेडी करने में टॉप एक्टर को कास्ट किया गया है. अब वेलकम 3 को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म को अनीस बजमी नहीं बल्कि कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान डायरेक्ट करेंगे.
Welcome 3 : इस पॉपुलर डायरेक्टर के हाथ लगी 'वेलकम 3', अक्षय, संजय, अरशद संग करेंगे डबल धमाल - Akshay Kumar Sanjay Dutt and Arshad Warsi
Welcome 3 : बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान को फिल्म वेलकम 3 की कमान हाथ लगी है. अब यह डायरेक्टर फिल्म वेलकम 3 को डायरेक्ट करेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 49 साल के डयरेक्टर अहमद खान बागी 2, 3 और 4 का निर्माण कर चुके हैं और इसी के साथ वह फिल्म हीरोपंती 2 भी डायरेक्ट कर चुके हैं. अब कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार, संजय दत्त और अरशद वारसी को लेकर वेलकम 3 अहमद खान ही डायरेक्ट करेंगे.
मीडिया की मानें तो फिरोज नाडियाडवाला ने वेलकम 3 के लिए अहमद खान को अप्रोच किया है. बता दें, अहमद खान इससे पहले फिरोज की फिल्म फूल एंड फाइनल भी डायरेक्ट कर चुके हैं. ऐसे फिरोज को लगता है कि अहमद फिल्म वेलकम 3 के साथ पूरा न्याय करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो वेलकम 3 को अक्षय कुमार, संजय दत्त और अरशद वारसी बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं.