दिल्ली

delhi

WATCH : शादी की तैयारियों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 1:20 PM IST

WATCH : परिणीति चोपड़ा एक बार फिर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं. एक्ट्रेस आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग शादी करने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि परिणीति और राघव की शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं.

Parineeti Chopra
परिणीति चोपड़ा

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की बहुत जल्द शादी होने जा रही है. एक्ट्रेस ने मौजूदा साल में देश में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पार चुकी आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिजन और खास रिश्तेदारों के बीच सगाई रचाई थी. इस सगाई में आम आदमी पार्टी के तमाम नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भी दस्तक दी थी. वहीं, अपनी छोटी बहन की सगाई में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अमेरिका से अपनी बेटी मालती को लेकर पहुंची थीं.

अब परिणीति की शादी की चर्चा जोरों पर हैं और कहा जा रहा है कि कपल मौजूदा साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएगा. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अब बहुत जल्द शहनाई बजने वाली है. इससे पहले एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर स्पॉट हुई हैं.

मुंबई एयरपोर्ट पर परिणीति चोपड़ा को फुल ऑफ स्टाइल लुक में ब्लश करते देखा गया है. परिणीति ने पिंक के कॉस्ट्यूम में अपना अलग ही स्वैग फ्लॉन्ट किया. वहीं, यूजर्स एक्ट्रेस को भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं, जो यहां लिखन लाजमी नहीं हैं.

बस, इतना बता सकते हैं कि परिणीति के फैंस उनके इस स्वैग पर कमेंट बॉक्स में अपना दिल लुटा रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में परिणीति और राघव उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे और शादी से पहले कपल ने वहां जाकर महादेव का साक्षात आशीर्वाद लिया था.

बता दें, परिणीति और राघव राजस्थान के ओबेरॉय उदयविलास में सात फेरे लेने जा रहे हैं. यह एक विंटर वेडिंग होगी, जिसमें कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Parineeti Raghav: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की Date और वेन्यू फाइनल, इस दिन सात फेरे लेगा कपल!
Last Updated : Sep 5, 2023, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details