मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की बहुत जल्द शादी होने जा रही है. एक्ट्रेस ने मौजूदा साल में देश में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पार चुकी आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिजन और खास रिश्तेदारों के बीच सगाई रचाई थी. इस सगाई में आम आदमी पार्टी के तमाम नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भी दस्तक दी थी. वहीं, अपनी छोटी बहन की सगाई में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अमेरिका से अपनी बेटी मालती को लेकर पहुंची थीं.
अब परिणीति की शादी की चर्चा जोरों पर हैं और कहा जा रहा है कि कपल मौजूदा साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएगा. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अब बहुत जल्द शहनाई बजने वाली है. इससे पहले एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर स्पॉट हुई हैं.