दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का हुआ ब्रेकअप, 11 साल बाद गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ से तोड़ा नाता - Ahan Shetty and Tania Shroff

Ahan Shetty and Tania Shroff break up : बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और तानिया श्रॉफ की 11 साल पुरानी रिलेशनशिप टूट गई है और कपल का ब्रेकअप हो गया है. फिलहाल कपल का इस खबर पर कोई रिेएक्शन नहीं आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 4:03 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का उनकी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ से ब्रेकअप हो गया है. अहान और तानिया पिछले 11 सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे थे. तानिया और अहान को अक्सर डेटिंग प्वाइंट पर देखा जाता रहा है. तानिया को अहान के कई फैमिली फंक्शन में भी आते-जाते देखा गया है. तानिया को अहान शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी में भी देखा गया था. वहीं, तानिया बॉयफ्रेंड अहान की डेब्यू फिल्म 'तड़प' के शूटिंग सेट और स्क्रीनिंग पर गई थीं. फिलहाल कपल की ओर ब्रेकअप की खबरों पुष्टि नहीं हुई है.

बचपन के दोस्त हैं अहान-तानिया

बता दें, तानिया एक मॉडल और डिजाइनर हैं. वह उद्योगपति जयदेव और रोमिला श्रॉफ की बेटी हैं. बता दें, अहान और तानिया बच्चन के दोस्त हैं. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने अपने 11 साल पुराने रिश्ते पर विराम लगा दिया है. कपल के ब्रेकअप को एक महीना हो चुका है. फिलहाल दोनों सिंगल हैं और अपनी-अपनी लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं. अहान और तानिया के ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

कपल का रिएक्शन

वहीं, कपल ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही उनके ब्रेकअप की इन खबरों पर अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. बता दें, कपल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहता है और आए दिन साथ में अपनी तस्वीरें पोस्ट करता है, लेकिन कुछ समय से कपल ने अपनी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की है, बता दें, कपल अभी भी एक-दूजे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहा है.

ये भी पढे़ं : Ahan Shetty: अहान शेट्टी ने अपनी GF पर यूं लुटाया प्यार, मोनोक्रोम तस्वीर शेयर कर लिखा- 'तू मान मेरी जान'
Last Updated : Dec 23, 2023, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details