मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के बाद अब उनके भाई अहान पांडे बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हो रहे हैं.अहान पांडे अप-कमिंग स्टार किड्स में से एक हैं और बहुत जल्द बॉलीवुड नजर आ सकते हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि अहान ने खुद यह हिंट दिया है. अहान ने आज 5 सितंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपना पहला और शानदार फोटोशूट शेयर किया है. सोशल मीडिया पर अहान पांडे का फोटोशूट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और सभी को लग रहा है कि अब अहान की भी बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है.
बॉलीवुड में आने को बेताब हैं अहान ?
अहान पांडे के फर्स्ट फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बातें चल रही हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में दस्तक देंगे. वहीं, कहीं ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्होने अहान पांडे को फोटोशूट पर लाइक का बटन दबाना शुरू कर दिया है. बता दें, अहान को अभी इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं और उनके इस लेटेस्ट पोस्ट को उनके 21 हजार से ज्यादा फैंस ने लाइक भी कर लिया है, जिसे देखकर लगता है कि उनके फैंस उनको सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.