मुंबई:दिसंबर 2023 में 'द आर्चीज' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अगस्त्य नंदा आखिरकार इंस्टाग्राम से जुड़ गए हैं. गुरुवार को, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के पोते, अगस्त्य ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. उनकी बहन नव्या नवेली नंदा, मां श्वेता बच्चन और जोया अख्तर और अर्जुन कपूर जैसे सेलेब्स ने अगस्त्य का सोशल मीडिया पर स्वागत किया है. अगस्त्य की पहली पोस्ट पर शाहरुख खान की पत्नी, इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म मेकर गौरी खान ने भी कमेंट किया.
अगस्त्य और सुहाना के अफेयर की अफवाह
फिल्मी गलियारों में अफवाह है कि अगस्त्य नंदा गौरी और शाहरुख की बेटी सुहाना खान को डेट कर रहे हैं, जिन्होंने जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म, द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जहां अगस्त्य ने टीन म्यूजिकल में आर्ची एंड्रयूज का किरदार निभाया था, वहीं सुहाना को वेरोनिका लॉज के रूप में देखा गया था. अभी तक अगस्त्य सोशल मीडिया पर नहीं थे, अब हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. जिस पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने कमेंट करते हुए उनका सोशल मीडिया पर स्वागत किया. लेकिन सबका ध्यान खींचा सुहाना खान की मां गौरी खान के कमेंट ने. अगस्त्य की पोस्ट पर गौरी खान ने कमेंट किया,'बिग हग'.