दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का बर्थडे, मां-बहन और मामा अभिषेक समेत इन स्टार्स ने किया विश - Agastya Nanda Abhishek Bachchan

Agastya Nanda Birthday : आज 23 नवंबर को अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का 23वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर अगस्त्य का मां-बहन और माम अभिषेक के साथ-साथ इन स्टार्स ने भी विश किया है.

Agastya Nanda Birthday
अगस्त्य नंदा का बर्थडे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 10:46 AM IST

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती और फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे स्टारकिड अगस्त्य नंदा और उनके फैमिली के लिए आज बड़ा दिन है. आज 23 नवंबर अगस्त्य 23 साल के हो गए हैं. जी हां यानी 23 साल 23वां जन्मदिन और 2023 का दिन अगस्त्य के लिए खास है, इस मौके पर अगस्त्य को उनकी मां श्वेता बच्चन, बहन नव्या नवेली नंदा और स्टार मामा अभिषेक बच्चन समेत बॉलीवुड स्टार्स ने बर्थडे विश किया है.

अभिषेक बच्चन ने अपने भांजे अगस्त्य को बर्थडे विश कर उनकी एक तस्वीर शेयर की है. जूनियर बच्चन ने लिखा है, आर्ची एंड्र्यू आपको जन्मदिन मुबारक, स्टे कूल'.

अगस्त्य की मां और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने बेटे को बर्थडे विश कर लिखा है, हैप्पी 23-23-23 बेटा, आपका बहादुर दिल आपको दुनिया की सैर कराए और कभी इस बात को मत भूला कैसे लोगों को प्यार देना है. श्वेता के बर्थडे पोस्ट पर कोरियाग्राफर फराह खान, चंकी पांडे, सोनाली बेंद्रे, अभिषेक बच्चन, नव्या नंदा और सिकंदर खैर ने विश किया है.

वहीं, अगस्त्य के बर्थडे पर उनकी बहन नव्या नंदाने भी एक स्वीट पोस्ट डाला है. नव्या ने अगस्त्य संग बचपन की तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है. नव्या ने भाई के लिए लिखा है, मेरे मॉर्निंग अलार्म को जन्मदिन की बधाई, पार्ट टाइम थैरेपिस्ट, फुल टाइम इरिटेंट और टाउन का नया हीरो, हर साल, खासकर इस साल आपके जूनियर होना.

नव्या के पोस्ट पर अभिषेक बच्चन, नेहा धूपिया, शनाया कपूर, जर्नलिस्ट बरखा दत्त समेत कई स्टार्स ने विश किया है. बता दें, अगस्त्य नंदा इस साल अपनी डेब्यू फिल्म द आर्चीज से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. यह फिल्म 9 दिसंबर को नेफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Confirm? बर्थडे बैश में बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा ने सुहाना खान को दिया Flying Kiss, यूजर्स बोले- पक्का डेट कर रहे हैं
Last Updated : Nov 23, 2023, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details