मुंबई : विक्की कौशल और सारा अली खान की साथ में पहली फिल्म जरा हटके जरा बचके का आज यानि 15 मई को ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को विक्की और सारा के फैंस खूब प्यार द रहे हैं. इधर, 15 मई को ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर विक्की और सारा मीडियाकर्मी और फैंस से रूबरू हुए. इवेंट में किसी एक शख्स ने विक्की कौशल से ऐसा सवाल कर दिया, जिसे एक्टर की सिट्टी-बिट्टी गुल हो गई है और एक्टर जवाब देने से पहले सोचते ही रह गए कि आखिर वह इसका क्या जवाब दें. वहीं, विक्की कौशल का जवाब सुनकर आपको भी मजा आएगा.
ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान विक्की कौशल से एक शख्स ने पूछा 'अगर कोई कैटरीना कैफ से अच्छी मिल गई तो'. पहले तो इस सवाल पर विक्की कौशल और सारा अली खान ने किलर मुस्कान दी. विक्की कौशल ने इवेंट में मौजूद एक और शख्स के इस सवाल पर उनसे पहले ही जवाब देने पर सहमति जताई. इस शख्स ने कहा था घर भी जाना होता है.
इसके बाद विक्की कौशल ने कहा, 'शाम को घर भी जाना है ऐसे टेढ़े-मेढ़े सवाल पूछ रहे हो, अभी बच्चा हूं अभी बड़ा तो हो लेने दो, कैसे जवाब दूं इसका मैं, खतरनाक सवाल पूछ रहा है'.