दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

UP के बाद इन राज्यों में भी टैक्स फ्री हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'

आज रिलीज हुई अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj Tax Free) उत्तर प्रदेश के बाद दो अन्य राज्यों में भी टैक्स फ्री कर दी गई है.

etv bharat
सम्राट पृथ्वीराज

By

Published : Jun 3, 2022, 6:05 PM IST

मुंबईःआज (3 जून) रिलीज हुई अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' उत्तर प्रदेश के बाद दो अन्य राज्यों में भी टैक्स फ्री हो गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है. फिल्म में अक्षय महाराज के रोल में तो मानुषी छिल्लर रानी संयोगिता के रोल में नजर आएंगी. मानुषी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. बता दें कि आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में टैक्स फ्री के बाद 'सम्राट पृथ्वीराज' मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हो चुकी है.

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के लिए राज्य में कर छूट की घोषणा की है. इसके बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य में फिल्म को लेकर यही घोषणा की है. एक्टर अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर संयोगिता के किरदार में दिखेंगी. इस फिल्म से वो डेब्यू कर रहीं हैं. इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद के साथ संजय दत्त भी अहम भूमिका में है.

यह भी पढ़ें- Amitabh Jaya wedding Anniv: 49वीं एनिवर्सरी पर बिग बी ने शेयर की तस्वीर, दिया ये सुंदर कैप्शन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. अपर सचिव (वित्त) बीके मठपाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों में 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म के टिकट पर एस जीएसटी की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details