दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ट्रोल हुए शौहर मुफ्ती तो सफाई देने सामने आईं सना खान, बोली- मैने ही कहा था जल्दी चलो... - सना खान बयान ट्रोल पर

सना खान के शौहर मुफ्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह जमकर ट्रोल हुए. इस पर पूर्व एक्ट्रेस ने वीडियो को लेकर सफाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 17, 2023, 8:32 PM IST

मुंबई:हाल ही में मुंबई में आयोजित बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ शिरकत कीं. पूर्व एक्ट्रेस और उनके पति का पार्टी में एंट्री करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी सांस फूल रहा है और वह पति से कह रही हैं कि मैं अब नहीं चल पाऊंगी, जिसे लेकर मुफ्ती ट्रोलर्स की निशाने पर आ गए और जमकर ट्रोल हुए. इस पर सना ने जैसे ही यह वीडियो देखा तो उन्होंने सफाई दी है.

सना खान ने दी सफाई

सना खान ने कहा कि 'यह वीडियो अभी मेरे ध्यान में आया और मुझे पता है कि यह मेरे सभी प्यारे भाइयों और बहनों और वास्तव में मेरे लोगों को मेरे लिए अजीब लग रहा होगा. उन्होंने आगे बताया कि बाहर आने के बाद हमारा ड्राइवर और कार से संपर्क टूट गया और मैं सामान्य से अधिक समय तक खड़ी रही और पसीना आना और असहज होना शुरू हो गया था, इसलिए वह जल्दी से मुझे अंदर ले जाना चाहता था ताकि मैं बैठ सकूं और पानी और थोड़ी हवा ले सकूं.

सना खान ने आगे कहा कि मैने ही उनसे कहा कि चलो जल्दी से चलते हैं क्योंकि हम उन लोगों को परेशान नहीं करना चाहते थे जो सभी मेहमानों की तस्वीरें खींच रहे थे. इसलिए मेरी आप लोगों से अनुरोध है कि कृपया अन्यथा न सोचें. चिंता करने के लिए एक बार फिर से धन्यवाद, आपको ढेर सारा प्यार. गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर सना खान का वीडियो वायरल हो रहा थ. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर कहा उसका पति उसे क्यों खींच रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा उसे ऐसी हालत में इतनी तेजी से क्यों खींच रहा है?. वहीं एक अन्य ने लिखा, वह प्रेग्नेंट है और वह उसे ऐसे क्यों खींच रहा है. सना खान ने मुफ्ती अनस सैय्यद से 2020 में निकाह कर लिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिलम इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आगे बता दें कि बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही टीवी के भी कई सितारों ने शिरकत की. सलमान खान, पूजा हेगड़े, प्रीति जिंटा, शहनाज गिल, पलक तिवारी, रश्मि देसाई समेत कई सितारों ने पार्टी में पहुंचकर वहां की चमक बढ़ाई.

यह भी पढ़ें:Sana Khan Husband : इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना को खींचने पर ट्रोल हुए मुफ्ती अनस, यूजर्स बोले- आराम से, आपकी ही बेगम है

ABOUT THE AUTHOR

...view details