दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vivek Agnihotri Parva : 'द वैक्सीन वार' के बाद अब 'पर्व' लेकर आ रहे विवेक अग्निहोत्री, नए प्रोजेक्ट में दिखेगा महाभारत - Vivek Agnihotri New Project Parva

Vivek Agnihotri New Project Parva : 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' के बाद एक बार फिर से फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री दस्तक देने को तैयार हैं. डायरेक्टर ने अपने नए प्रोजेक्ट 'पर्व' की घोषणा की है, जो कि महाभारत पर बेस्ड है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 3:48 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री को मजबूत कहानी के साथ शानदार सुपरहिट फिल्म्स देने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' की अपार सफलता से गदगद अग्निहोत्री ने नए प्रोजेक्ट 'पर्व' की सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि यह हिंदूओं के पवित्र धार्मिक ग्रंथ महाभारत पर बेस्ड होगी. अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'पर्व' नाम के किताब पर ही बेस्ड होगी.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए प्रोजेक्ट की घोषणा के साथ विवेक अग्निहोत्री ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा 'बड़ी घोषणा! क्या महाभारत इतिहास है या पौराणिक कथा?हम आईएम बुद्धा फिल्म्स के साथ पद्म भूषण डॉ. एसएल भैरप्पा की 'आधुनिक क्लासिक' प्रस्तुत करने के लिए ईश्वर के आभारी हैं'. 'पर्व - धर्म की एक महाकाव्य कथा है और यही कारण है कि पर्व को 'उत्कृष्ट कृतियों की उत्कृष्ट कृति' कहा जाता है'. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह फिल्म तीन भाग की फ्रेंचाइजी होगी.

जानकारी के अनुसार 3 भागों में बनने को तैयार 'पर्व' दो भाषाओं कन्नड़ और अंग्रेजी में भी रिलीज होगी. फिल्म के सह-लेखक प्रकाश बेलावाड़ी हैं. 'पर्व' डॉ. एसएल भैरप्पा की रचना है, जो कि मूल रूप से कन्नड़ में है. लगभग 17 साल रिसर्च करने के बाद एसएल ने मॉडर्न क्लासिक 'पर्व' की रचना की. पर्व देश की कई भाषाओं में ट्रांस्लेट किया जा चुका है. अंग्रेजी, चाइनीज, स्पेनिश, मैंड्रिन के साथ ही इस किताब की रचना संस्कृत में भी की जा चुकी है. कमाल की बात है कि यह किताब हर भाषा में बेस्टसेलर रह चुकी है.

यह भी पढ़ें:Vivek Agnihotri Reached Mahakaleshwar Temple : महाकालेश्वर के दर पहुंचे 'द वैक्सीन वॉर' डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, बाबा का लिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details