मुंबई : 'द केरल स्टोरी' का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिन तमिलनाडु के बाद पश्मिच बंगाल सरकार ने भी फिल्म पर अपने यहां रिलीज करने से मना कर दिया है. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए इस फिल्म बैन लगा दिया है. वहीं, इससे पहले तमिलनाडु के सिनेमाघरों में भी फिल्म के लिए ताले लटका दिए गए थे. ऐसे में फिल्म को लेकर राजनीति में कलह मच गई है और मामला दिन ब दिन गरमाता जा रहा है. सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीती 5 मई को रिलीज हुई है और इन पांच दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म के विवाद के बीच फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी अपना ट्वीट जारी किया है.
अनुराग कश्यप का ट्वीट
पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगने के बाद फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने एक जारी किया है. अपने ट्वीट में अनुराग ने विचारक वोल्टायर की एक कहावत शेयर की, जिसमें लिखा है, 'मैं आपकी बातों से सहमत नहीं हूं, लेकिन, मैं मरते दम तक आपके बोलने के अधिकार की रक्षा करूंगा'. वहीं, अपने इस ट्वीट के कैप्शन में फिल्ममेकर ने लिखा है, 'आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, चाहे वह प्रचार हो, प्रति प्रचार हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, इस पर प्रतिबंध लगाना गलत है'.