Gadar 2 की बिग सक्सेस के बाद 'बॉर्डर 2' की तैयारी, सनी देओल फिर मचाएंगे बॉक्स ऑफिस पर गदर? - बॉर्डर 2 के डायरेक्टर
गदर 2 की सक्सेस के बीच सनी देओल, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर को लेकर बड़ी अपडेट आई है. गदर 2 से सनी देओल का कमबैक देख बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता ने बॉर्डर 2 की तैयारियों के लिए दम भरने जा रहे हैं.
'बॉर्डर 2'
By
Published : Aug 19, 2023, 1:48 PM IST
|
Updated : Aug 19, 2023, 2:04 PM IST
हैदराबाद :सनी देओल ने 22 साल बाद अपने 'तारा सिंह' अवतार में लौटकर फिल्म 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है. 'गदर 2' ने महज 8 दिनों 300 करोड़ का डॉमेस्टिक कलेक्शन कर लिया है. फिल्म 19 अगस्त को अपनी रिलीज के 9वें दिन में चल रही है और लगातार पैसा बटोर रही है. फिल्म ने आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मोटा पैसा कमाया है. वहीं, 'गदर 2' के मेकर्स और स्टारकास्ट फिल्म की सक्सेस का जश्न मना रही है.
इधर, 'गदर 2' की सक्सेस के बीच सनी देओल, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' को लेकर बड़ी अपडेट आई है. 'गदर 2' से सनी देओल का कमबैक देख 'बॉर्डर' के डायरेक्टर जेपी दत्ता 'बॉर्डर 2' की तैयारियों के लिए दम भरने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'बॉर्डर' के डायरेक्टर जेपी दत्ता और निधी दत्ता फिल्म 'गदर 2' की ग्रैंड सक्सेस देखने के बाद फिल्म 'बॉर्डर 2' के लिए तैयार हो रहे हैं. बता दें, साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. फिल्म में सनी देओल ने आर्मी के बड़े अफसर का शानदार रोल प्ले किया था. फिल्म में सनी के साथ-साथ सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, पुनीत इसर और अक्षय खन्ना समेत कई स्टार्स ने शानदार काम किया था. फिल्म 'बॉर्डर' हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर हो चुकी है.
जब 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े तो 'बॉर्डर' के मेकर्स ने सनी देओल का बिग कमबैक देख 26 साल बाद 'बॉर्डर 2' की तैयारियां शुरू करने का सोचा है. बता दें, बीती दो-तीन साल से 'बॉर्डर 2' की चर्चा हो रही है. अब 'गदर 2' की सक्सेस के बीच फिल्म 'बॉर्डर 2' का बहुत जल्द ऐलान होने वाला है.
रिपोर्ट्स की मानें तो 'बॉर्डर 2' की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वार पर बेस्ड होगी. वहीं, बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ नई जनेरेशन के एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा.