दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram Charan New Film: 'नाटू नाटू' के बाद, 'आरसी 15' में एक और डांस नंबर से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे राम चरण - निर्देशक शंकर शनमुघम

फिल्म 'आरआरआर' में 'नाटू नाटू' डांस ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ वैश्विक स्तर कई पुरस्कार अपने नाम किया. इसी बीच एक बार फिर से फिल्म में 'आरसी 15' में अभिनेता राम चरण के डांस का जादू दर्शकों को देखने को मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर..

Ram Charan New Film
आरसी 15

By

Published : Feb 16, 2023, 7:23 PM IST

मुंबई: 'आरआरआर' में 'नाटू नाटू' के साथ अभिनेता राम चरण ने अपने डांस कौशल का प्रदर्शन करके सभी को चकित कर दिया. वह फिर से अपने डांस मूव्स से दर्शकों को दिल जीतने के लिए तैयार हैं. दर्शकों को जल्द उनका एक और बेहतरीन डांस आने वाली फिल्म 'आरसी 15' में देखने को मिलेगा. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि राम चरण ने हाल ही में एक ही टेक में 80 सेकंड के लंबे डांस स्टेप पर डांस किया, जिससे हर कोई अचंभित हैं.

'राम चरण ने RC15 के सेट पर सभी को विशेष रूप से निर्देशक शंकर शनमुघम को काफी प्रभावित किया. अभिनेता ने एक ही टेक में 80 सेकंड के लंबे डांस स्टेप को पूरा किया. RC 15 की शूटिंग हाल ही में कुरनूल में हो रही थी, जहां लोग अभिनेता की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े थे. इस बात की जानकारी इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने दिया. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म 'आरसी 15', वर्तमान समय की राजनीति के साथ एक एक्शन ड्रामा है.

'आरसी 15' तीन भाषाओं मे होगी रिलीज
फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है. बता दें फिल्म 'आरआरआर' में 'नाटू नाटू' में अभिनेता राम चरण के बाद उनके फैंस 'आरसी 15' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी उन्हें 'नाटू नाटू' बेहतरीन डांस देखने को मिलेगा. आने वाली फिल्म 'आरसी 15' में राम चरण का डांस कितना तहला मचा पाता है, यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि 170 करोड़ की लागत से बन रही 'RC15' में रामचरण के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी हैं. इसके अलावा दिल राजू, अंजली, नवीन चंद्रा, जयराम, आलिया भट्ट, ईशा गुप्ता, मालविकी मोहन्न, सुनील और श्रीकांत मेका मुख्य रूप अभिनय कर रहे हैं. 'आरसी 15' तीन भाषाओं - तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी. हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग 8 सितंबर 2021 को मुहूर्त शॉट के साथ किया गया था. कार्यक्रम समारोह में रणवीर सिंह, चिरंजीवी और एसएस राजामौली भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-RRR Success: रील ही नहीं, रियल लाइफ में भी रामचरण और जू.एनटीआर के बीच 'खट्टे-मीठे' रहे हैं संबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details