हैदराबाद :ट्विटर के मालिक और चर्चित बिजनेसमैन एलन मस्क सुर्खियों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एलन सबसे ज्यादा अपने बिजनेस एक्शन के लिए जाने जाते हैं. वो कब और क्या डिसीजन ले बैठे, किसी को कुछ नहीं पता होता है. बिजनेस के अलावा एलन इंटरनेशनल पॉलिटिक्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एलन मस्क ने दुनियाभर में चर्चित फिल्म ओपेनहाइमर पर तंज कसा था और अब ओपेनहाइमर के साथ ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी पर निशाना साधा है. यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई हैं और मोटी कमाई कर रही हैं.
बार्बी पर एलन मस्क के बोल
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर एक ट्वीट जारी कर लिखा है, बार्बी फिल्म में 'पितृसत्ता' शब्द का इस्तेमाल करती है और आप बार-बार इसे सुन फिल्म खत्म होने से पहले ही थिएटर से बाहर आ जाएंगे'. बता दें, मस्क ने यह बात उस ट्वीट पर की थी, जिसमें एक बार्बेनहाइमर मीम्स में ट्विटर की बार्बी से तुलना की थी.