मुंबई : साउथ स्टार प्रभास और बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का रिलीज होते ही सत्यानाश हो गया है. फिल्म मेकर्स को देशभर में चारों ओर से गालियां ही पड़ रही हैं. फिल्म में सबसे ज्यादा विवाद राम और हनुमान पर फिल्माए गए भद्दे डायलॉग को लेकर हो रहा है. इधर, देश ही नहीं बल्कि नेपाल में भी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जोरदार विरोध किया जा रहा है. पहले काठमांडू और अब नेपाल के इस शहर में भी बॉलीवुड फिल्मों पर अनिश्चितकाल के लिए बैन लगा दिया गया है.
नेपाल की पोखरा मेट्रोपॉलिटिन सिटी में भी 'आदिपुरुष' में डायलॉग कंट्रोवर्सी के चलते बैन लगा दिया गया है. बीते रविवार पोखरा के मेयर ने यह एलान किया है. मेयर ने अपने एलान में कहा है कि सोमवार सुबह से पोखरा के सभी सिनेमाघरों में कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं चलेगी इसमें आदिपुरुष भी शामिल है.
इससे पहले बीती रविवार शाम को नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बलेंद्र शाह ने शहर में बॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगा दिया था. काठमांडू के बाद अब पोखरा में भी बॉलीवुड फिल्मों पर कड़ा एक्शन लेते हुए बैन का एलान कर दिया गया है. पोखरा के मेयर धनराज आचार्य ने थिएटर्स मालिकों को पत्र भेजकर तुरंत प्रभाव से बॉलीवुड फिल्मों को थिएटर्स में ना चलाने का आदेश दे दिया है.