दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Awara Paagal Deewana 2 : 'हेरा फेरी-3' के बाद अब 'आवारा पागल दिवाना 2' का एलान!, जॉन अब्राहम की भी हुई एंट्री - अवारा पागल दिवाना 2 अपडेट

कॉमेडी फिल्मों का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है, जहां 'हेरा फेरी-3' के बाद अब 'अवारा पागल दिवाना 2' बनने की खबर है. खास बात है कि फिल्म में वर्सेटाइल एक्टर जॉन अब्राहम की भी इस बार एंट्री हो सकती है.

Awara Paagal Deewana 2
अवारा पागल दिवाना 2 का एलान

By

Published : Feb 28, 2023, 3:15 PM IST

मुंबई :अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक और बड़ी गुडन्यूज है. अक्षय के फैंस जो अभी तक हेरा-फेरी : 3 की शूटिंग शूरू होने की खुशी अभी तक भुला नहीं पाए हैं, उनके लिए खुशी का मौका दोगुना करने वाली खबर सामने आई है. फिल्म अवारा-पागल-दिवाना तो देखी होगी, जी हां, वहीं जिसमें हेरा-फेरी की शानदार तिकड़ी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल है, इस फिल्म का अब दूसरा भाग यानि अवारा-पागल-दिवाना-2 आ रही है. फिल्म में इस बार एक्टर जॉन अब्राहम की एडिशनल एंट्री हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में आवारा पागल दिवाना 2 की शूटिंग का जल्द ही एलान हो सकता है. खास बात है कि फिल्म में इस बार कॉमेडी के साथ ही एक्शन का भी तड़का दिख सकता है. कॉमेडी फिल्म के सेकंड पार्ट को डायरेक्टर अहमद खान डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में जॉन की एडिशनल एंट्री से फिल्म का मजा और भी बढ़ने की उम्मीद है.

आगे बता दें कि आवारा पागल दीवाना का पहला पार्ट 2002 में रिलीज हुआ था. कॉमेडी फिल्म को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया था. वहीं, फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक ने और समीर ने गीत तैयार किए थे. फिल्म को स्टंट के निर्देशक डायोन लैम द्वारा कोरियोग्राफ किया गया, जो कि मैट्रिक्स और हांगकांग एक्शन फिल्म्स पर भी काम कर चुके हैं. फिल्म के पहले भाग में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, परेश रावल, जॉनी लीवर, प्रीति झांगियानी, आरती छबरिया, अमृता अरोड़ा और राहुल देव हैं. फिल्म का परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया.

यह भी पढ़ें:Hera Pheri 3 Shoot Begins : गुडन्यूज, शुरू हुई 'हेरा-फेरी 3' की शूटिंग, जानिए फिल्म में अक्षय कुमार हैं या नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details