मुंबई :अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक और बड़ी गुडन्यूज है. अक्षय के फैंस जो अभी तक हेरा-फेरी : 3 की शूटिंग शूरू होने की खुशी अभी तक भुला नहीं पाए हैं, उनके लिए खुशी का मौका दोगुना करने वाली खबर सामने आई है. फिल्म अवारा-पागल-दिवाना तो देखी होगी, जी हां, वहीं जिसमें हेरा-फेरी की शानदार तिकड़ी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल है, इस फिल्म का अब दूसरा भाग यानि अवारा-पागल-दिवाना-2 आ रही है. फिल्म में इस बार एक्टर जॉन अब्राहम की एडिशनल एंट्री हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में आवारा पागल दिवाना 2 की शूटिंग का जल्द ही एलान हो सकता है. खास बात है कि फिल्म में इस बार कॉमेडी के साथ ही एक्शन का भी तड़का दिख सकता है. कॉमेडी फिल्म के सेकंड पार्ट को डायरेक्टर अहमद खान डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में जॉन की एडिशनल एंट्री से फिल्म का मजा और भी बढ़ने की उम्मीद है.