दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: शतक के बाद सॉन्ग Chaleya और Ainvayi Ainvayi पर थिरके विराट कोहली, 'जवान' के डायरेक्टर ने दिया ये रिएक्शन

Virat Kohli Grooves on Chaleya and Ainvayi Ainvayi: 5 नवंबर को IND Vs SA मैच में शतक लगाने के बाद स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने मैदान पर 'जवान' के सॉन्ग Chaleya और Ainvayi Ainvayi पर डांस किया. जिस पर जवान के डायरेक्टर एटली का रिएक्शन आया है.

Virat Kohli
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 9:55 AM IST

मुंबई:5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए IND Vs SA मैच में स्टार विराट कोहली ने साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेलते हुए शतक जड़ा. इसी के साथ विराट ने अपना 35 वां बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. वहीं इस सेलिब्रेशन को उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड पर ही एंजॉय किया. दरअसल विराट ने मैदान पर ही वाइफ अनुष्का शर्मा के गाने Anvayi Ainvayi पर डांस किया. जिसके बाद वे 'जवान' के सॉन्ग 'चलेया' पर भी थिरके. जिसे देखकर दर्शक एक्साइटेड हो गए. विश्व कप 2023 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार 8वीं जीत दर्ज की.

Ainvayi Ainvayi पर थिरके विराट
भारत ने 5 नवंबर को विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला किया. ये मैच एकतरफा साबित हुआ क्योंकि भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन में 234 रनों से जीत हासिल की. विराट कोहली ने 121 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए और अपनी सेंचुरी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. इसी बीच फील्डिंग के दौरान उन्होंने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के सॉन्ग Ainvayi Ainvayi पर डांस पर सबका दिल जीत लिया.

'चलेया' पर किए मूव्स तो एटली ने दिया ये रिएक्शन
इस बीच, शाहरुख खान की 'जवान' के गाने 'चलेया' पर थिरकते हुए उनका एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. जब मैदान पर यह गाना बजा तो विराट ने शाहरुख का सिग्नेचर पोज करते हुए गाने पर डांस किया. जिसे देखकर जवान के डायरेक्टर एटली ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,'ओह माय गॉड'. विराट ने 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाया और अपने वनडे (वन डे इंटरनेशनल) करियर का 49वां शतक भी लगाया.

मैदान पर एंटरटेनमेंट करते हैं विराट
विराट मैदान पर काफी एंटरटेनर हैं. अपनी शानदार पारियों के अलावा, वह जानते हैं कि दर्शकों को अपने और खिलाड़ियों का उत्साह कैसे बढ़ाया जाए. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेबी गर्ल वामिका के माता-पिता हैं. इस बीच, अफवाहें फैल रही हैं कि अनुष्का फिर से प्रेग्नेंट हैं लेकिन दोनों को की तरफ से अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details