मुंबई:5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए IND Vs SA मैच में स्टार विराट कोहली ने साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेलते हुए शतक जड़ा. इसी के साथ विराट ने अपना 35 वां बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. वहीं इस सेलिब्रेशन को उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड पर ही एंजॉय किया. दरअसल विराट ने मैदान पर ही वाइफ अनुष्का शर्मा के गाने Anvayi Ainvayi पर डांस किया. जिसके बाद वे 'जवान' के सॉन्ग 'चलेया' पर भी थिरके. जिसे देखकर दर्शक एक्साइटेड हो गए. विश्व कप 2023 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार 8वीं जीत दर्ज की.
Ainvayi Ainvayi पर थिरके विराट
भारत ने 5 नवंबर को विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला किया. ये मैच एकतरफा साबित हुआ क्योंकि भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन में 234 रनों से जीत हासिल की. विराट कोहली ने 121 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए और अपनी सेंचुरी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. इसी बीच फील्डिंग के दौरान उन्होंने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के सॉन्ग Ainvayi Ainvayi पर डांस पर सबका दिल जीत लिया.