दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

IIFA After Party: आईफा अवॉर्ड में धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद सलमान ने की आफ्टर पार्टी, देखें वायरल वीडियो - salman after party dance

सलमान खान ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से आईफा अवॉर्ड में स्टेज पर आग लगा दी थी. लेकिन भाईजान की एनर्जी तब भी कम नहीं हुई. दरअसल आईफा के बाद सलमान खान ने आफ्टर पार्टी भी की जिसमें वे सिंगर जसबीर जस्सी के पंजाबी गानों पर झूमते हुये दिखे.

salman did after party
आईफा के बाद सलमान ने की आफ्टर पार्टी

By

Published : May 29, 2023, 4:31 PM IST

मुंबई: सलमान खान उन सितारों में से हैं जिन्होंने IIFA 2023 में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अबू धाबी में आयोजित सितारों से भरी इस शाम में सलमान ने 'राधे' फिल्म के 'सीटी मार' और 'बजरंगी भाईजान' के आज की पार्टी गानो पर जोरदार परफॉर्मेंस दी.

सलमान खान अपनी धमाकेदार पार्टीयों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. फिर चाहे वो पार्टी छोटी हो या बड़ी भाईजान को पार्टी एंजॉय करना अच्छी तरह से आता है. हाल ही कि बात करें तो भाईजान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर जसबीर जस्सी अपना हिट सॉन्ग 'दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी' गा रहे थे. जिस पर सलमान खूब एंजॉय करते हुये नजर आ रहे हैं.

सलमान का यह डांस आईफा के बाद आफ्टर पार्टी का है. जिसमें सलमान के साथ ही सिंगर जसबीर जस्सी और उनके बॉडीगॉर्ड शेरा भी नाचते हुए नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिस पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'वाह क्या आफ्टर पार्टी है'. वहीं एक ने कमेंट किया कि,' जसबीर जस्सी का यह गाना मेरा फेवरेट है.

सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखेंगे, जो कि एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी. इस फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, राघल जुयल, वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, भूमिका चावला, जस्सी गिल भी नजर आएंगे. वहीं सलमान अपनी फिल्म टाइगर 3 में भी एक्शन करते हुये नजर आएंगे. इस फिल्म में वे कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

मनोरंजन से जुड़ी खबरें पढ़ें:

IIFA 2023: 'भाईजान' ने Quick Style Group के साथ स्टेज पर लगाई आग, भांजी आयत संग भी झूमे मामा सलमान, VIDEO

Salman Khan : रोती हुई महिला फैन के लिए पिघला सलमान खान का दिल, 'भाईजान' की दरियादिली पर मर-मिटे फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details