दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jubin Nautiyal Accident: रिकवरी ब्रेक पर हैं सिंगर जुबिन नौटियाल, बोले- जल्द मिलते हैं - जुबिन नौटियाल हेल्थ अपडेट

हिन्दी सिनेमा के बेस्ट सिंगर्स में से एक जुबिन नौटियाल इन दिनों रिकवरी ब्रेक पर हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को दी.

Jubin Nautiyal Accident
Etv Bharat

By

Published : Dec 5, 2022, 5:08 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के शानदार सिंगर जुबिन नौटियाल सीढ़ियों से फिसलकर गिरने के बाद अब ब्रेक पर हैं और आराम फरमा रहे हैं. सिंगर को सिर, माथा, कोहनी और पसलियों में गहरी चोट पहुंची थी. इस हादसे में सिंगर की कोहनी की हड्डी टूट चुकी है और उस पर फ्रैक्चर बैंड बंधा हुआ है. ऐसे में सिंगर ने अब रिकवरी ब्रेक की एक तस्वीर शेयर की है. सिंगर ने हाल ही में अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर कर फैंस को अपने सलामती की जानकारी दी थी.

बता दें कि जुबिन ने इंस्टाग्राम पर साझा कर बताया है कि वह ब्रेक पर हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'रिकवरी ब्रेक', आप लोगों से जल्द ही मिलते हैं. गौरतलब है कि 1 दिसंबर को जुबिन नौटियाल एक इमारत की सीढ़ी से गिरकर घायल हो गए थे और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हाथ की कोहनी, पसलियों में टूट आ गई थी. इसके साथ ही उनके सिर में भी चोट आई थी.

बता दें, हाल ही में सिंगर का नया गाना 'तू सामने' आए रिलीज हुआ है. इस गाने में जुबिन संग श्रीलंकाई सिंगर योहानी नजर आ रही हैं. दोनों को सॉन्ग लॉन्चिंग पर भी साथ देखा गया. जुबिन बॉलीवुड में इस वक्त सिंगर्स की लिस्ट में टॉप च्वॉइस बने हुए हैं. जुबिन ने एक से एक हिट सॉन्ग गाए हैं. वह रोमांटिक, दर्दभरे और लव सॉन्ग के लिए ज्यादा मशहूर हैं. जुबिन की आवाज का जादू सीधा फैंस के दिलों पर असर करता है.

जुबिन के गानों की बात करें तो वह बॉलीवुड के अलावा कई म्यूजिक एल्बम के लिए भी गा चुके हैं. वहीं, जुबिन ने अब अपने ही गानों में पर्दे पर नजर आते हैं. वैसे जुबिन का हर गाना हिट है, लेकिन यहां बात करेंगे उन गानों की, जो उनके फैंस के मुंह पर आज भी रटे हुए हैं. इसमें इमरान हाशमी स्टारर 'लुट गये', 'तुम ही आना', 'दिल गलती कर बैठा है' और 'तारों के शहर' में समेत कई हिट सॉन्ग शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- विजय सेतुपति की फिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा, 20 फीट से गिरा स्टंटमैन, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details