Akshay Kumar : 2 साल में 7 फ्लॉप, OMG 2 से चमकने जा रही अक्षय कुमार की किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर खेल गया 'खिलाड़ी'
Akshay Kumar : बीते दो साल में अक्षय कुमार ने लगातार 7 फ्लॉप दीं. अब OMG 2 पर आ रहे पब्लिक रिव्यू से पता चलता है कि अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर खिलाड़ी साबित होने जा रहे हैं. इस बीच आइए एक नजर डालते हैं अक्षय कुमार सक्सेस रेट पर.
अक्षय कुमार
By
Published : Aug 11, 2023, 4:21 PM IST
|
Updated : Aug 11, 2023, 4:39 PM IST
हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानि अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जो साल में चार से पांच फिल्में बनाकर दर्शकों के हवाले कर देते हैं. वो बात अलग है कि अक्षय कुमार की कुछ फिल्में एवरेज रहती है और ज्यादातर फ्लॉप हो जाती हैं. बीते दो साल (2021-22) में अक्षय कुमार ने लगातार सात फिल्में फ्लॉप दी हैं, जिससे 'खिलाड़ी' के स्टारडम पर संकट मंडराने लगा. अब अक्षय कुमार की साल 2023 की दूसरी फिल्म 'ओएमजी 2' सिनेमाघरों में आज 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है और अब लगता है कि अक्षय के खाते में लंबे समय बाद एक और हिट फिल्म जुड़ने जा रही है, क्योंकि 'ओएमजी 2' ने थिएटर्स में ओपनिंग डे पर धमाका मचा दिया है और यह फिल्म दर्शकों के दिलों में घर कर रही है.
अक्षय कुमार की पिछली हिट फिल्म
अक्षय कुमार ने साल 2021 की शुरुआत फिल्म 'बेल बॉटम' से की थी, जो एवरेज रही थी. अक्षय कुमार की पिछली हिट फिल्म 'सूर्यवंशी' (2021) थी, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. कोरोनाकाल के बाद अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' के बाद 'सूर्यवंशी' दूसरी रिलीज हुई फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का दो साल का सूखा तोड़ा था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 294 करोड़ और भारत में 233 करोड़ का बिजनेस किया था. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने लोगों में बॉलीवुड के प्रति दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की वजह से पैदा हुई नफरत को कम किया था.
अक्षय कुमार की 7 लगातार फ्लॉप फिल्में
'सूर्यवंशी' के बाद अक्षय की झोली में एक के बाद एक फ्लॉप फिल्म गिरती रही, जिसमें अतरंगी रे, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कटपुतली, राम सेतु और पिछली रिलीज फिल्म सेल्फी (2023) शामिल हैं. अक्षय कुमार की यह सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही दम तोड़ गई थीं. इनमें से एक भी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का भी बिजनेस नहीं किया था. वहीं, अक्षय कुमार की पिछली 100 करोड़ी फिल्म 'सूर्यवंशी' है. बता दें, अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर्स में से एक हैं.
OMG 2 कमा पाएगी 100 करोड़?
अब, 'ओएमजी 2' पर दर्शकों का रिएक्शन और खिलता हुआ चेहरा बता रहा है कि फिल्म आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है, क्योंकि फिल्म के ओपनिंग डे पर 7 से 9 करोड़ रुपये कमाने के चांस हैं. वहीं, शनिवार (12 अगस्त) और रविवार (13 अगस्त), मंडे टेस्ट (14 अगस्त) और मंगलवार (15 अगस्त) तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बटोरेगी इसमें कोई दो राय नहीं. इन 5 दिनों में फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है, लेकिन दूसरी तरफ 22 साल बाद 'तारा सिंह' बनकर लौटे सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रखा है. फिल्म 'गदर 2' को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 30 से 40 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ऐसे में लाजमी है कि 'गदर 2' से अक्षय कुमार की OMG 2 की कमाई पर असर पड़ने वाला है, लेकिन इन पांच दिनों में 'गदर 2' और 'OMG 2' मिलकर बॉक्स ऑफिस पर क्या इतिहास रचने जा रही हैं, नीचें लिंक में पढ़ें..