मुंबई:विक्रांत मैसी स्टारर 12th फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पास हो चुकी है और दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में फिल्म 96वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स के लिए भी भेज दी गई है. एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म की बंपर सफलता से गदगद हैं. इसके बाद अब वह अनटाइटल्ड फिल्म के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं, जिसमें मैसी के साथ लीड रोल में साउथ ब्यूटी राशि खन्ना नजर आएंगी. पर्दे पर दोनों साथ में रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. साउथ ब्यूटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी है.
12th Fail के बाद अब इस फिल्म से धमाल मचाएंगे विक्रांत मैसी, साउथ ब्यूटी राशि खन्ना संग करेंगे रोमांस - विक्रांत मैसी राशि खन्ना फिल्म रैप
Vikrant Massey Raashii Khanna Film : एक्टर विक्रांत मैसी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं. अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें वह साउथ ब्यूटी राशि खन्ना संग रोमांस करते नजर आएंगे.
Published : Nov 27, 2023, 8:53 PM IST
बता दें कि फिल्म की शूटिंग से कुछ तस्वीरों की सीरीज को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर राशि खन्ना ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. राशि खन्ना ने लिखा 'और मेरे दिल के बहुत करीब इस खूबसूरत फिल्म का रैप हो गया TME. इस खूबसूरती से बने हुए कैरेक्टर को बनाते समय घबराई भी और झटके भी खाए. एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि भीतर का तूफान एक ऐसे व्यक्ति के मानस में गहरा गोता लगाना चाहता था, जिसके साथ मैं शुरुआत में संबंधित नहीं हो सकी थी'. ऐसे में एक एक्टर के रूप में सीमाओं को पार करना और बहुत प्रतिभाशाली विक्रांत मैसी के सहयोग से संभव हो सका.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा 'हर बार खुद को प्लेटफॉर्म पर आश्चर्यचकित करना और हर सीन को शब्द की गहराई के साथ लिखने के लिए बोधायन राय चौधरी के निर्देशन के कारण मेरे लिए TME बेहद खास बन गया. इसके साथ ही फिल्म को लेकर एक्साइटेड राशि ने आगे लिखा कि 'इसे जल्द ही आप सभी के साथ शेयर करने के लिए मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकतीऔर इतना सपोर्ट करने के लिए विक्रम खाखर को भी धन्यवाद.