मुंबई:चेन्नई के एमसीए स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी मात दी. इस मैच के बाद अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन से मिले. ऑलराउंडर ने स्टार के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा किया है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने पांच में से दो मैच जीते हैं और अब 30 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगी.
राशिद खान ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड का 'शहजादा' कार्तिक आर्यन के साथ एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में स्माइली इमोजी के साथ लिखा है, 'आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा कार्तिक आर्यन.'
तस्वीर में, राशिद खान को कार्तिक आर्यन के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. ब्लैक ट्रैक सूट में कार्तिक डैपर लग रहे हैं. व्हाइट शूट और कैप से उन्होंने अपने जिम लुक को पूरा किया है. वहीं, राशिद खान के लुक की बात करें तो अफगानी क्रिकेटर ने ब्लैक टी-शर्ट पर ग्रे कलर का कार्गो पैंट पहना है. राशिद और कार्तिक ने मुस्कुराते हुए कैमरे में इस हसीन पल को कैद किया है.