दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rashid khan: ODI वर्ल्ड कप 2023 में Pak को धूल चटाने के बाद कार्तिक आर्यन से मिले राशिद खान - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान ओडीआई वर्ल्ड कप 2023

Rashid khan: अफगानिस्तान ऑलराउंडर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 5:45 PM IST

मुंबई:चेन्नई के एमसीए स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी मात दी. इस मैच के बाद अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन से मिले. ऑलराउंडर ने स्टार के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा किया है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने पांच में से दो मैच जीते हैं और अब 30 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगी.

राशिद खान ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड का 'शहजादा' कार्तिक आर्यन के साथ एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में स्माइली इमोजी के साथ लिखा है, 'आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा कार्तिक आर्यन.'

तस्वीर में, राशिद खान को कार्तिक आर्यन के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. ब्लैक ट्रैक सूट में कार्तिक डैपर लग रहे हैं. व्हाइट शूट और कैप से उन्होंने अपने जिम लुक को पूरा किया है. वहीं, राशिद खान के लुक की बात करें तो अफगानी क्रिकेटर ने ब्लैक टी-शर्ट पर ग्रे कलर का कार्गो पैंट पहना है. राशिद और कार्तिक ने मुस्कुराते हुए कैमरे में इस हसीन पल को कैद किया है.

इससे पहले राशिद खान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, पावरपैक कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से मिले थे. क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर इन स्टार्स के साथ तस्वीरें भी साझा की थीं. वहीं, आईपीएल के दौरान राशिद खान ने प्रिति जिंटा के साथ भी खास पल को कैमरे में कैद किया था.

हाल ही में राशिद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच का है. इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. पाक को हराने के बाद राशिद खान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान खान के साथ खेल के मैदान में जीत का जश्न मनाते हुए दिखे थें. इस वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 25, 2023, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details