दिल्ली

delhi

Adoor Gopalakrishnan: ED पर अडूर गोपालकृष्णन ने की खुलकर बात, बोले- लोग डरते हैं, मैं नहीं

By IANS

Published : Sep 29, 2023, 9:49 PM IST

फिल्म निर्माता अडूर गोपालकृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से लोग प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के डर से नहीं बोलते हैं, लेकिन वह खुलकर बोलने से नहीं डरते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

तिरुवनंतपुरम :फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्माता अडूर गोपालकृष्णन ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से लोग प्रवर्तन निदेशालय के डर से नहीं बोलते हैं, लेकिन वह खुलकर बोलने से नहीं डरते हैं. उन्होंने कहा कि लोग डरते होंगे, मगर मैं नहीं डरता हूं. अडूर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से लोग खुलकर नहीं बोलते क्योंकि वे नहीं जानते कि अप्रत्याशित लाभ कहां से आने वाला है.

अडूर ने कहा कि 'अब बहुत से लोग प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के आने के डर से आलोचना नहीं करते, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं, मुझे जो कहना है वह कहूंगा'. उन्होंने कहा कि वह गोवा के राज्यपाल पीएस. श्रीधरन पिल्लई के चलते लोकप्रिय हैं. साथ ही कहा कि कोई उन्हें किसी ऊंचे स्थान पर न रखें क्योंकि वह एक साधारण व्यक्ति हैं. अडूर ने कहा कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं एक संघर्षरत फिल्म निर्माता हूं और कृपया मेरी प्रशंसा करते हुए मुझे ऊंचे स्थान पर न रखें.

फिल्म निर्माता ने 1972 में 'स्वयंवरम' से अपने करियर की शुरूआती की थी. उन्होंने एक दर्जन फीचर फिल्मों का निर्देशन किया है, उन्हें 16 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 17 बार केरल राज्य पुरस्कार के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं और उन्होंने 2004 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी जीता है. ग्रेट फिल्म मेकर को 1984 में पद्मश्री और 2006 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उनकी पिछली फीचर फिल्म 2016 में आई 'पिननियम' थी.

यह भी पढ़ें:Anupam Kher in Ayodhya: 'राम नगरी' पहुंचे अनुपम खेर, हनुमान गढ़ी का करेंगे दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details