दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Adnan Sami Lashes out at CM Reddy: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी पर भड़के सिंगर अदनान सामी, बोले- आपका अलगाववादी रवैया - जगन रेड्डी पर भड़के अदनान सामी

सिंगर अदनान सामी ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन रेड्डी की (Adnan Sami on CM Reddy) आरआरआर टीम को दी गई बधाई ट्वीट को लेकर खरी खोटी सुनाई है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम को अलगाववाद का रवैया न अपनाने को भी कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 11, 2023, 8:27 PM IST

मुंबई: साउथ की ब्लॉकब्लास्टर फिल्म 'आरआरआर' के गाने नाटू-नाटू को (Adnan Sami on CM Reddy) प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 का खिताब मिलने से देशभर में खुशियां मनाई जा रही हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी और सिंगर अदनान सामी आमने-सामने आ गए हैं. अदनान सामी ने तो सीएम रेड्डी को खरी खोटी भी सुना दी है. वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को एसएस राजामौली की आरआरआर टीम को गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने पर बधाई दी.

बता दें कि सीएम ने बधाई देते हुए ट्विटर हैंडल लिखा 'तेलुगू झंडा ऊंचा उड़ रहा है! आंध्र प्रदेश की ओर से मैं एसएस राजामौली और आरआरआर टीम को बधाई देता हूं. हमें आप पर बहुत गर्व है! गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023. हालांकि सीएम का यह बधाई संदेश अदनान सामी को रास नहीं आया और उन्होंने तत्काल उन्हें जवाब देते हुए उनकी संदेश को गलत बताया. उन्होंने कहा कि हम सब पहले भारतीय हैं और अलगाववादी रवैया अस्वास्थ्यकर है.

सिंगर ने मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा तेलुगु ध्वज? आपका मतलब भारतीय ध्वज है ना? हम पहले भारतीय हैं और इसलिए कृपया खुद को बाकी देश से अलग करना बंद करें ... विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हम एक देश हैं! यह अलगाववादी रवैया बेहद अस्वास्थ्यकर है जैसा कि हमने 1947 में देखा था! धन्यवाद...जय हिंद.

गौरतलब है कि मूल रुप से पाकिस्तान के नागरिक रहे अदनान सामी 2016 में भारतीय नागरिकता पा गए हैं. ऐसे में वह हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखते हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम अदनान सामी को देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें:Golden Globes 2023: RRR टीम को PM मोदी ने दी बधाई, कहा- इस सम्मान से हर भारतीय गौरवान्वित

ABOUT THE AUTHOR

...view details