दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Aditya Roy Kapur: अपनी प्लेलिस्ट में ऐसे गाने सुनना पसंद करते हैं 'द नाइट मैनेजर पार्ट 2' एक्टर आदित्य रॉय कपूर - आदित्य रॉय कपूर का फेवरेट प्लेलिस्ट

'द नाइट मैनेजर पार्ट 2' में अपने काम के लिए काफी सराहना पा रहे बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने बताया है कि उन्हें अपनी प्लेलिस्ट में कौन से गाने सुनना पसंद है. तो चलिए जानते हैं उनके फेवरेट प्लेलिस्ट के बारे में...

Aditya Roy Kapur
आदित्य रॉय कपूर

By

Published : Jul 3, 2023, 5:38 PM IST

मुंबई: 'आशिकी 2' के फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर इन दिनों 'द नाइट मैनेजर पार्ट 2' में अपने अभिनय को लेकर वाहवाही लुट रहे हैं. इस बीच आदित्य ने बताया है कि उन्हें अपनी प्लेलिस्ट में कौन से गाने सुनना पसंद है.

आदित्य रॉय कपूर एक्टर के अलावा एक म्यूजिशियन भी है. वह अपनी कला को निखारते हुए समय-समय पर गिटार बजाते रहते हैं. अपनी फेवरेट म्यूजिक के बारे में बात करते हुए आदित्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें रॉक म्यूजिक के सभी फॉर्म पसंद है. उन्होंने बताया, मुझे क्लासिकल रॉक, नियो-क्लासिकल रॉक और अन्य डेरिवेटिव रॉक बहुत पसंद है. मुझे इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक, टेक्नो और साइकेडेलिक ट्रान्स भी पसंद है.

आदित्य से जब उनके फेवरेट गिटारिस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पिंक फ्लॉइड रॉकर डेविड गिल्मर का नाम लेने से पहले कुछ सेकंड के लिए सोचा, जो 'कम्फर्टेबली नंब' और 'टाइम' के आइकॉनिक रिफ के पीछे के खास शख्स थे.

आदित्य ने बताया, 'मुझे वास्तव में पिंक फ्लॉइड की म्यूजिक बहुत पसंद है. डेविड गिल्मर मेरे ऑल टाइम फेवरेट गिटारिस्ट में से एक हैं. उनका म्यूजित बहुत अलग है, बिल्कुल जन्नत जैसा.' आदित्य रॉय कपूर 'आशिकी 2', 'ये जवानी है दीवानी', 'ओके जानू', 'लूडो' और कई अन्य फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details