दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

The Night Manager का मोशन पोस्टर रिलीज, साथ में नजर आई आदित्य और अनिल कपूर की जोड़ी - अनिल कपूर आदित्य रॉय कपूर वेब सीरीज

आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर स्टारर वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में दोनों का दमदार झलक देखने को मिल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 7:08 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर आगामी स्ट्रीमिंग शो 'द नाइट मैनेजर' में एक दमदार व्यक्ति की भूमिका निभाते नजर आएंगे. अनिल कपूर के साथ इसमें आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वत चटर्जी और रवि बहल भी नजर आएंगे. 'द नाइट मैनेजर' का निर्माण और निर्देशन संदीप मोदी ने और सह-निर्देशन प्रियंका घोष ने किया है.

इस बारे में बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा, 'मुझे हमेशा अलग-अलग कंटेंट और किरदारों पर काम करना पसंद है. पहली बार जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे 'रूंगटा' के किरदार से प्यार हो गया. रूंगटा एक शक्तिशाली, परोपकारी और खतरनाक व्यक्ति है. मैंने इंडस्ट्री से कुछ बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का पूरा आनंद लिया. वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रहे अनिल के सह-अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने कहा, 'मैं हमेशा से सीरीज में ऐसा किरदार निभाना चाहता था और जब इसके लिए मुझसे संपर्क किया गया तो मैं समझ गया कि 'द नाइट मैनेजर' वही है, जिसकी मुझे तलाश थी.

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे किरदार का नाम 'शान' है, जो सहजता से लोगों को विश्वास दिला सकता है कि विश्वास क्या है और किस तरह से किसी को आसानी के साथ दिलाया जा सकता है. मुझे खुशी है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार टीम और संदीप मोदी ने मुझे इतना रोमांचक किरदार निभाने का मौका दिया और मैं उसे भारत और दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए एक्साइटेड हूं. द इंक फैक्ट्री और बनिजय एशिया द्वारा निर्मित यह सीरीज जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:दिशा पाटनी के जिम वर्कआउट पर मोहित हुए सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा बोले- इंप्रेसिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details