मुंबई: आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ दिन पहले ही दोनों स्टार दो मुंबई एयरपोर्ट पर अलग-अलग स्पॉट किया गया था. वहीं, अब बॉलीवुड के रूमर्ड कपल को गोवा एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया है. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाल ही में वेकेशन के बाद, गोवा पर स्पॉट हुए आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का वीडियो एक पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में रूमर्ड कपल को एक साथ गोवा एयरपोर्ट पर कार से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है. दोनों ने अपने चेहरे पर ब्लैक मास्क लगा रखा है. जहां आदित्य ने ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट फुल स्लिव की टी-शर्ट पहन रखा था, वहीं अनन्या ने लाइट ब्लू डेनिम के साथ क्रीम कलर की टी-शर्ट को चुना. एलवी हैंडबैग के साथ उन्होंने अपने बालों को बांध रखा था.
कुछ दिनों के पहले ही आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. इस दौरान दोनों अलग-अलग एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. अटकले लगाई जा रही थी कि दोनों अपने अगले वेकेशन के लिए मुंबई से बाहर जा रहे हैं. आदित्य और अनन्या के लेटेस्ट वीडियो ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.