मुंबई:आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे के बीच बढ़ते रोमांस की अटकलें लगाई जा रही हैं. रूमर्ड कपल, जिसने हाल ही में स्पेन में अपने वायरल तस्वीरों सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी, को पुर्तगाल के एक रेस्तरां में बातचीत करते देखा गया. दोनों की एक वायरल तस्वीर में उन्हें गहरी बातचीत करते हुए और मुस्कुराते हुए दिखाया गया है, जो एक साथ अच्छा समय बिताने का संकेत दे रहा है.
कुछ दिनों पहले, रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को स्पेन में एक कॉन्सर्ट में शिरकत करते देखा गया था. बाद में दोनों के गले मिलने और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं. वहीं, अब रूमर्ड कपल की नई तस्वीरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दोनों इस वक्त पुर्तगाल में हैं. उन्हें पुर्तगाल के एक रेस्तरां में वाइन के गिलास के साथ दिल खोलकर बातचीत करते देखा गया.