दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कार्तिक आर्यन के बाद 'आशिकी-2' फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव - covid 19

फिल्म 'आशिकी-2' फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इससे पहले कार्तिक आर्यन के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी.

Aditya Roy Kapoor
Aditya Roy Kapoor

By

Published : Jun 4, 2022, 5:34 PM IST

हैदराबाद : जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर पसार रहा है. शनिवार को एक्टर कार्तिक आर्यन ने पोस्ट कर बताया था वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं, कार्तिक के बताने के कुछ देर बाद एक्टर आदित्य रॉय कपूर के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. बता दें, आदित्य रॉय कपूर ने 4 जून को अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओम-द बैटल विद इन' का धांसू मोशन पोस्टर जारी किया है. साथ ही बताया है कि फिल्म का ट्रैलर भी बहुत जल्द रिलीज होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य रॉय कपूर में कोरोना के हल्के लक्षण देखे गए हैं. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर रिलीज के लिए जो इवेंट शेड्यूल किया गया है, उसे अब री-शेड्यूल किया जा सकता है.

'ओम-द बैटल विद इन' का मोशन पोस्टर

फिल्म के मोशन पोस्टर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक जबरदस्त धमाके से होती दिख रही है. इसके बाद फिल्म के लीड एक्टर आदित्य रॉय कपूर हाथों गन मशीन लिए हुए एक्शन मोड में रॉर कर रहे हैं.

एक्टर ने फिल्म के मोशन पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के बारे में भी जानकारी साझा की है और बताया है कि, ओम: द बैटल विदइन का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा.

फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट एक्ट्रेस संजना सांघी लीड किरदार में होंगी. इससे पहले संजना को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (2020) में देखा गया था. साथ ही फिल्म में साउथ एक्टर प्रकाश राज भी अहम किरदार में होंगे. फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है.

ये भी पढें : 'भूल-भुलैया-2' स्टार कार्तिक आर्यन हुए कोरोना संक्रमित, बोले- सब कुछ पॉजिटिव हो रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details