दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिंगर आदित्य नारायण ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात - आदित्य नाराणय की बेटी

सिंगर उदित नारायण के बेटी आदित्य नारायण ने पहली बार अपनी बेटी का चेहरा दिखाया है. आदित्य के बेटी अब तीन महीने की हो चुकी हैं.

सिंगर आदित्य नारायण
सिंगर आदित्य नारायण

By

Published : May 23, 2022, 12:46 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे और सिंगर आदित्य नारायण को इस साल पहली बार पिता बनने के सुख प्राप्त हुआ था. आदित्य के घर एक बेटी ने जन्म लिया था. आदित्य ने सोशल मीडिया पर खुद यह गुडन्यूज अपने फैंस को दी थी. तब से सिंगर के फैंस को उनकी बेटी की एक झलक का इंतजार था. अब आदित्य नारायण ने फैंस का सब्र का बांध तोड़ते हुए तीन महीने बाद अपनी बेटी का चेहरा दिखा दिया है.

सिंगर आदित्य नारायण की बेटी

आदित्य नारायण ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बेटी का चेहरा फैंस को दिखाया गया है. सिंगर ने बेटी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी छोटी सी टोकरी जैसे पालने में लेटी नजर आ रही हैं. इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर कर आदित्य नारायण ने लिखा है, तीन महीने की बेटी, हमारी एंजल'.

बता दें, आदित्य नारायण की बेटी नाम Tvisha है. इस बात का खुलासा कपल ने बेटी के दो महीने का होने पर एक तस्वीर के साथ किया था. बता दें, उदित नारायण और उनकी पत्नी श्वेता ने समय-समय पर फैंस को प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर कर पल-पल की अपडेट दी थी.

सिंगर आदित्य नारायण

इससे पहले आदित्य ने तस्वीर शेयर कर कहा था, 'श्वेता और मैं अपने जीवन की इस नई शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं, यह एकदम अलग ही एहसास है, मुझे हमेशा से बच्चों का बहुत शौक रहा है और मैं किसी ना किसी दिन पिता बनना चाहता था.

अब, श्वेता को और काम करना पड़ सकता है, क्योंकि मैं किसी बच्चे से कम नहीं हूं, हमने हाल ही में एक शरारती गोल्डन रिट्रीवर भी अपनाया है. हमारा घर जल्द ही हैओक्टेन एनर्जी से फलफूल रहा होगा'.

ये भी पढे़ं : शूट के बाद मौनी रॉय ने पहने बेहद छोटे कपड़ें, सोफे पर बैठ दिए दिलकश पोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details